Gorakhpur : भोजपुरी फिल्मों के मशहूर अभिनेता और गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन को शुक्रवार को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली। धमकी देने वाला खुद को बिहार के आरा जिले के जवनिया गांव का अजय कुमार यादव बता रहा है। यह फोन रवि किशन के निजी सचिव शिवम द्विवेदी को आया था। कॉल करने वाले ने गालियां दीं और कहा कि रवि किशन यादव समाज पर टिप्पणी करते हैं, इसलिए उन्हें गोली मार देगा। उसने यह भी कहा कि चार दिन बाद जब रवि किशन बिहार आएंगे, तब उनकी जान ले लेगा।
कॉलर ने भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव का समर्थन किया, जिन्होंने राम मंदिर की जगह अस्पताल या चर्च बनाने की बात कही थी। उसने भगवान श्रीराम और राम मंदिर के बारे में भी आपत्तिजनक शब्द कहे। उसने सचिव से कहा कि यह बात रिकॉर्ड कर लें और सुबह रवि किशन को सुना दें। उसने खुद को यादव समाज का बताया और कहा कि उसकी नजर सांसद की हर गतिविधि पर है।
सचिव का बयान :
सचिव शिवम द्विवेदी ने बताया कि सांसद ने कभी किसी जाति या समुदाय के खिलाफ गलत बात नहीं कही, लेकिन इसके बावजूद कॉलर भड़क गया। धमकी मिलने के बाद शिवम द्विवेदी और सांसद के पीआरओ पवन दुबे गोरखपुर के एसएसपी से मिले और लिखित शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोपी पर सख्त कार्रवाई और सांसद की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है और फोन नंबर की लोकेशन का पता लगाया जा रहा है।

रवि किशन का बयान :
रवि किशन ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, “मुझे और मेरी मां को गालियां दी गईं। प्रभु श्रीराम पर अपमानजनक बातें कहीं गईं। यह मेरी आस्था और संस्कृति पर हमला है। मैं धमकियों से नहीं डरता। जनसेवा और धर्म के रास्ते पर अडिग रहूंगा।”
मुझे हाल ही में फ़ोन पर अपशब्द कहे गए, मेरी माता जी को लेकर भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। यहां तक कि मुझे जान से मारने की धमकियां दी गईं और प्रभु श्रीराम के प्रति अपमानजनक शब्द कहे गए। यह न केवल मेरे व्यक्तिगत सम्मान पर, बल्कि हमारी आस्था और भारतीय संस्कृति के मूल तत्वों पर…
— Ravi Kishan (@ravikishann) October 31, 2025
Also Read : झारखंड में पांच काराधीक्षकों का तबादला… देखें लिस्ट

