Jamshedpur : जमशेदपुर के साकची इलाके में शनिवार की सुबह वन विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की। टीम ने एक होटल में छापेमारी कर दुर्लभ सफेद मूंगा की तस्करी में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों में रांची के दीपक कुमार महतो, प्रमोद केवटाई, अभय कुमार और चाईबासा के हरिजन गोप शामिल हैं। चारों को मौके से मूंगा के साथ पकड़ा गया। बरामद मूंगा की कीमत लगभग आठ लाख रुपये आंकी गई है।
गुप्त सूचना के बाद कार्रवाई
डीएफओ सबा आलम अंसारी ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि कुछ लोग सफेद मूंगा बेचने के इरादे से साकची के एक होटल में रुके हैं। जानकारी की पुष्टि के बाद टीम ने तड़के होटल में छापा मारा। वन विभाग ने सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पूछताछ पूरी होने के बाद चारों को जेल भेज दिया गया। विभाग अब यह पता लगाने में जुट गयी है कि मूंगा कहां से लाया गया था और इनके नेटवर्क में और कौन लोग शामिल हैं।
Also Read : जमीन विवाद में की गयी थी सोनू के घर पर फायरिंग, तीन को पुलिस ने दबोचा


