झारखंड:- रांची के खेलगांव स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शनिवार को 15वीं झारखण्ड राज्य रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप उत्साह, खेल भावना और गौरव के माहौल में संपन्न हुई। यह प्रतियोगिता झारखण्ड रोलर स्केटिंग संघ द्वारा आयोजित की गई। जिसमें राज्यभर के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लेकर शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित अतिथि उपस्थित रहे, जिनमें खेल निदेशक शेखर जमुआर (IAS), IPS अधिकारी और राष्ट्रीय एथलेटिक्स खिलाड़ी सरोजनी लकड़ा, वन विभाग के संयुक्त सचिव सुनील कुमार और एएसआर प्राइवेट लिमिटेड के CEO व अपराजिता स्पोर्ट्स सिटी के प्रबंध निदेशक अभिषेक सिंह शामिल थे।
इस अवसर पर झारखण्ड रोलर स्केटिंग संघ के सचिव सुमित शर्मा ने विजेता और प्रतिभागी खिलाड़ियों को सम्मानित किया और कहा कि इस आयोजन की सफलता पूरी टीम की मेहनत और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने बताया कि संघ का उद्देश्य राज्य में स्केटिंग जैसे खेलों को नई पहचान देना और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना है।

अतिथियों ने विजेताओं को पदक और ट्रॉफी प्रदान की तथा ODM सैफायर ग्लोबल स्कूल और झारखण्ड रोलर स्केटिंग संघ द्वारा खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के प्रयासों की सराहना की। आयोजन समिति की ओर से सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर धन्यवाद दिया गया।
ODM सैफायर ग्लोबल स्कूल के प्रमुख खेल विभाग सौप्तिक दास ने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं के मनोबल को बढ़ाने के साथ-साथ राज्य में एक सशक्त खेल संस्कृति के निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों का यह उत्साह झारखण्ड के उज्जवल खेल भविष्य की झलक देता है।
समापन सत्र में अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि झारखण्ड प्रतिभाओं की भूमि है। यहां के खिलाड़ी जल्द ही राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश का नाम रोशन करेंगे।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत के साथ हुआ। इसके बाद सभी खिलाड़ियों ने एक स्वर में संकल्प लिया —
“खेलेंगे, आगे बढ़ेंगे और देश का नाम गर्व से ऊंचा करेंगे।”
Also Read :- गुमला चेंबर ऑफ कॉमर्स ने बस मालिकों की हड़ताल का जताया समर्थन, प्रशासन से तुरंत हस्तक्षेप की मांग…
Also Read :- घाटशिला उपचुनाव : कांग्रेस नेताओं ने कार्यकर्ताओं में भरा जोश
Also Read :- राज्यपाल ने विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्थापना दिवस पर दी शुभकामनाएं

