Ranchi : रांची पुलिस ने ड्रग्स तस्करों को तीखी चोट दी है। सुखदेवनगर थाना की पुलिस ने तीन ब्राउन शुगर तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों के नाम शिवा राम, अमर कुमार यादव और सूरज कुमार शर्मा बताये गये। पुलिस ने उनके पास से कुल 28.59 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की। जब्त ब्राउन शुगर की कीमत लगभग 5 लाख 60 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस ने उनके पास से एक यामहा मोटरसाइकिल (JH01B-9752) भी जब्त की है।
गुप्त सूचना पर आधी रात को की गई त्वरित कार्रवाई
सिटी एसपी पारस राणा ने मीडिया को बताया कि पुलिस कप्तान राकेश रंजन को सूचना मिली थी कि कुछ लोग बिहार के सासाराम से ब्राउन शुगर लेकर रांची स्टेशन के रास्ते पहाड़ी मंदिर की ओर आने वाले हैं। सूचना के बाद कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय की देखरेख में विशेष टीम का गठन किया गया। बीती रात करीब 12:30 बजे बानों मंजिल रोड पर टीम ने एक यामहा मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्ध युवकों को रोककर तलाशी ली गयी। पुलिस ने तलाशी के दौरान तीनों के पास से अलग-अलग मात्रा में ब्राउन शुगर बरामद की। कुल मिलाकर पुलिस ने तीनों से 28.59 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गयी। पुलिस पूछताछ में तीनों ने स्वीकार किया कि वे बिहार के सासाराम के बबन साह उर्फ मौसा जी और सूरज कुमार से ब्राउन शुगर खरीदकर लाते थे और रांची में इसे ऊंचे दामों में बेचते थे। गिरफ्तार आरोपियों में से एक अमर कुमार यादव का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। वह पूर्व में हत्या एवं पॉक्सो एक्ट जैसे गंभीर मामलों में जेल जा चुका है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सुखदेवनगर थाना कांड संख्या 954/25, दिनांक 1 नवंबर 2025, धारा 21(B)/22/29 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Also Read : घाटशिला चुनाव : सुरक्षा को लेकर SP ने किया बॉर्डर इलाकों का औचक निरीक्षण


