होली को लेकर रांची पुलिस अलर्ट, शराब पीकर वाहन चलाने वाले के खिलाफ डंकन ड्राइव अभियान भी चलेगा

Joharlive Team

रांची । रंगो का त्योहार होली पर्व को लेकर रांची पुलिस ने कानून-व्यवस्था कायम रखने के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की है। शहर में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों को तैनात किया जायेगा। एसएसपी अनीश गुप्ता ने गुरुवार को बताया कि होली पर्व को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिया गया है कि असमाजिक और शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखें। अपराधिक गतिविधि में संलिप्पत लोगों को समकालिन अभियान चलाकर गिरफ्तार करें। साथ ही सड़क पर हुड़दग करने वालों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है। पूर्व में विधि व्यवस्था की समस्या जहां भी उत्पन्न हुई वहां सादे लिबास में महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों को लगाया जायेगा। सभी संवदेनशील स्थानों और चौक चौराहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी है। आरएफ और आरएसी की तैनाती के लिए लिखा गया है। होलिका दहन के समय से लेकर होली पर पूरे दिन चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात रहेगी। शराब पीकर वाहन चलाने वाले के खिलाफ डंकन ड्राइव अभियान भी चलाया जाएग

एसएसपी ने सभी थानेदारों को निदेश दिया है कि अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध शराब बेचने और उसके भंडारण करने वालों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया है। एसएसपी ने बताया कि किसी भी थाना क्षेत्र में अवैध शराब का भंडारण की सूचना मिली तो उस क्षेत्र के थाना प्रभारी पर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने क्षेत्रों में उत्पाद विभाग के सहयोग से छापेमारी कर कार्रवाई करें।

Exit mobile version