Ranchi : समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची मंजूनाथ भजन्त्री के जनता दरबार में आज बड़ी संख्या में आम नागरिक अपनी समस्याओं के समाधान के लिए पहुंचे। उपायुक्त ने हर शिकायत को गंभीरता से सुनते हुए मौके पर ही त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
बीमार बच्ची का इलाज तुरंत शुरू
माण्डर प्रखंड की वीणा देवी अपनी बीमार बेटी के इलाज के लिए फरियाद लेकर दरबार में आई। उन्होंने बताया कि उनकी बच्ची चार दिन से कुछ खा नहीं रही है। उपायुक्त ने सिविल सर्जन से तुरंत संपर्क कर आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की। बच्ची के लिए तुरंत आयुष्मान कार्ड बनवाकर इलाज की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।

सेविका को शो-कॉज करने का निर्देश
बंझिला टोला की महिलाओं ने शिकायत की कि सेविका ने सत्यापन में गड़बड़ी की और शिकायत न करने के एवज में पैसे का ऑफर किया। उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को सेविका को शो-कॉज करने का निर्देश दिया। इसके अलावा सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को सभी मामलों की जांच और निष्पादन करने का आदेश दिया गया।
अनगड़ा सीओ और कर्मचारियों को शो-कॉज
अनगड़ा प्रखण्ड के हेसल पंचायत की मुखिया ने खाता संख्या में सुधार न किए जाने की शिकायत की। दस्तावेजों की जांच के बाद उपायुक्त ने अनगड़ा सीओ और संबंधित कर्मचारियों को शो-कॉज करने के निर्देश दिए।
घरेलू हिंसा के मामले में चौकीदार का वेतन रोका
पिठोरिया थाना क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि उसके पति ने दूसरी शादी कर उसे घर से निकाल दिया और झूठा मामला दर्ज कर दिया। उपायुक्त ने इस मामले में चौकीदार का वेतन रोकने का आदेश दिया।
शैक्षणिक त्रुटि पर विशेष निर्देश
बुण्डू प्रखण्ड के तैमारा निवासी छात्र अनुज कुमार रुण्डा ने 10वीं की परीक्षा फॉर्म में जन्म तिथि में त्रुटि का समाधान मांगा। उपायुक्त ने झारखंड अधिविद्य परिषद से अनुमति लेकर विशेष मामलों में सही आयु सीमा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
मृत्यु प्रमाण पत्र का समाधान
राहे प्रखण्ड के एक युवक ने अपने भाई का मृत्यु प्रमाण पत्र न बनने की समस्या उठाई। उपायुक्त ने जिला सांख्यिकी पदाधिकारी को बुलाकर आवेदन की सही जानकारी देने और प्रमाण पत्र बनवाने के निर्देश दिए।
अन्य राजस्व मामलों में भी त्वरित कार्रवाई
जनता दरबार में भूमि विवाद, नामांतरण, रसीद निर्गमन, भू-राजस्व भुगतान और सीमांकन से संबंधित कई मामले आए। उपायुक्त ने अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित फाइलों का शीघ्र निष्पादन करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उपायुक्त का संदेश
उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य हर नागरिक को समय पर न्याय और राहत देना है। उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी समस्याओं को प्राथमिकता से निपटाया जाए और भ्रष्टाचार पर सख्ती बरती जाए।