Ranchi : पर्व-त्योहार की छुट्टियों के बाद ढीले पड़े समाहरणालय दफ्तरों में बुधवार को रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने बड़ा एक्शन लिया। दिन के करीब चार बजे उन्होंने समाहरणालय परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उनके इस औचक निरीक्षण से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान लापरवाह और अनुपस्थित कर्मचारियों पर शोकॉज़ नोटिस जारी करने और एक दिन का वेतन काटने का सख्त आदेश दिया गया।
बिना सूचना गायब तीन कर्मचारी अब घेरे में
डीसी ने पाया कि छुट्टियों के बाद भी कई कर्मचारी समय पर कार्यालय नहीं पहुंचे थे। इनमें नक्सल शाखा की प्रधान सहायक सुनीता चौधरी, उप निर्वाचन कार्यालय के हेल्प डेस्क मैनेजर साहिल कुमार और आदित्य कुमार झा के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया गया है। डीसी ने स्पष्ट चेतावनी दी… “बिना सूचना अनुपस्थित रहने की आदत अब नहीं चलेगी। ऐसे मामलों में सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।”

पहचान पत्र नहीं पहनने पर भी नाराज हुए डीसी
निरीक्षण के दौरान कई कर्मचारी आईडी कार्ड और नेम प्लेट के बिना कार्यरत मिले। इस पर डीसी ने नाराजगी जताई और संबंधित कर्मचारियों को भी शोकॉज करने का आदेश दिया। डीसी ने कहा… “कार्यालय अवधि में पहचान पत्र पहनना अनिवार्य है। सरकारी कर्मचारी की पहचान और जवाबदेही उसके अनुशासन से झलकती है।”

छुट्टी आवेदन की जांच, अनुशासनहीनता पर जीरो टॉलरेंस
निरीक्षण के दौरान उडीसी मंजूनाथ भजंत्री ने यह भी जांच की कि जो कर्मचारी छुट्टी पर हैं, क्या उन्होंने विधिवत आवेदन दिया है या नहीं।
उन्होंने सभी कार्यालय प्रधानों को सख्त निर्देश दिया कि उपस्थिति रजिस्टर का नियमित सत्यापन करें और हर हाल में अनुशासन कायम रखें। डीसी ने साफ कहा… “अब किसी भी प्रकार की लापरवाही या मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
स्वच्छता, व्यवस्था और कार्यसंस्कृति पर फोकस
निरीक्षण के दौरान कार्यालयों की स्वच्छता, फाइल प्रबंधन और कार्य संस्कृति का भी मूल्यांकन किया गया। डीसी ने कहा कि “समाहरणालय प्रशासनिक गतिविधियों का केंद्र है, यहाँ अनुशासन, स्वच्छता और पारदर्शिता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।” उन्होंने निर्देश दिया कि सभी कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन समय पर और पूरी जिम्मेदारी के साथ करें।
कई आला अधिकारी रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त सौरभ कुमार भुवनिया, एडीएम एंड ऑर्डर राजेश्वर नाथ आलोक, सामान्य शाखा प्रभारी विवेक कुमार सुमन, जिला नजारत उपसमाहर्ता सुदेश कुमार, जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय और सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा रवि शंकर मिश्रा समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Also Read : भाजपा का कोल्हान बंद रहा पूरी तरह नाकाम : झामुमो

