
Ranchi : DC मंजूनाथ भजन्त्री ने आज अपने कार्यालय कक्ष में दुर्गा पूजा 2025 और सड़क सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में बिजली विभाग, पथ निर्माण विभाग और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के वरीय अधिकारी उपस्थित थे। साथ ही अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था), जिला नजारत उप समाहर्ता डॉ. सुदेश कुमार, कार्यपालक अभियंता और कनीय अभियंता भी मौजूद रहे।
DC ने साफ कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए।
बिजली आपूर्ति और फायर सेफ्टी पर विशेष जोर
DC ने कहा कि पूजा पंडालों में निर्बाध बिजली आपूर्ति होनी चाहिए और फायर सेफ्टी के पूरे इंतजाम हों। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि कहीं भी खुले वायर न रहें और अवैध बिजली कनेक्शन पर कड़ी नजर रखी जाए।
सभी पंडालों को लेना होगा सुरक्षा प्रमाण पत्र
पूजा आयोजकों को तय सुरक्षा मानकों के अनुरूप प्रमाण पत्र लेना होगा। सभी पंडालों में आग से सुरक्षा के सभी जरूरी उपकरण लगे हों, यह संबंधित पदाधिकारी सुनिश्चित करें।
साफ-सफाई और झूला की सुरक्षा व्यवस्था पर भी निर्देश
दुर्गा पूजा के दौरान भीड़ को देखते हुए DC ने सभी प्रमुख पंडालों के पास सफाई सुपरवाइजर की नियुक्ति के निर्देश दिए। साथ ही मेलों में लगने वाले झूलों की सुरक्षा जांच, सही बिजली कनेक्शन और मानकों के पालन की बात भी कही।
DC ने कहा कि भारी भीड़ के चलते किसी प्रकार की दुर्घटना न हो, इसके लिए सभी मैनहोल और नालियों पर ढक्कन लगाना अनिवार्य है।
काटाटोली फ्लाईओवर पर CCTV और जलजमाव की व्यवस्था
सुरक्षा की दृष्टि से काटाटोली फ्लाईओवर पर सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया गया। साथ ही बारिश के समय जलजमाव न हो, इसके लिए भी विशेष तैयारी करने के निर्देश दिए गए।
DC ने अंत में सभी विभागों को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने और दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने की अपील की।