Ranchi : रांची में दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभागार में डीसी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में तैयारी संबंधी बैठक हुई। बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, सदर एसडीएम, रांची नगर निगम और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। डीसी ने सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय और टीम वर्क के साथ काम करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि त्योहार आम जनता के लिए होते हैं और प्रशासनिक स्तर पर जिम्मेदारी निभाने से ही लोग सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल में पूजा मना पाते हैं। छोटी सी लापरवाही भी बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है। इसलिए अधिकारी कर्तव्यनिष्ठा से काम करें और त्योहार के दौरान छुट्टी पर न जाएं।
ट्रैफिक व्यवस्था
डीसी ने कहा कि पर्व के दौरान ट्रैफिक सुचारु रखने के लिए एसडीओ सदर, ट्रैफिक एसपी और नगर निगम अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी समन्वय करें।
रांची नगर निगम को निर्देश
- सड़कों की मरम्मत और स्ट्रीट लाइट दुरुस्त की जाए।
- पूजा समितियों को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने की हिदायत दी जाए।
- जिला प्रशासन की टीम पूजा पंडालों का निरीक्षण करेगी ताकि तय मानकों का पालन हो।
अग्निशमन और बिजली विभाग
अग्निशमन विभाग को सभी पंडालों में सुरक्षा गाइडलाइन के अनुसार व्यवस्था करने का आदेश दिया गया। वहीं बिजली विभाग को जर्जर तार, ट्रांसफॉर्मर और खंभों की मरम्मत कर पर्व के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा गया।
स्वास्थ्य और पेयजल व्यवस्था
सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि बड़े पूजा पंडालों और भीड़भाड़ वाले स्थलों पर एंबुलेंस, मेडिकल टीम और प्राथमिक उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। जिला और प्रखंड स्तर पर कंट्रोल रूम भी सक्रिय रहेगा।
पेयजल विभाग को पंडालों और सार्वजनिक स्थलों पर शुद्ध पेयजल और अस्थायी टैंकर की व्यवस्था करने को कहा गया।
निगरानी और त्वरित कार्रवाई
दुर्गा पूजा की तैयारियों पर नजर रखने के लिए जिला प्रशासन ने विशेष व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का निर्णय लिया है। इसमें प्रशासन, लाइन विभाग और पूजा समितियों को जोड़ा जाएगा। उपायुक्त ने अधिकारियों को सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप पर भी कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया, ताकि किसी भी स्थिति पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
Also Read : अंगरक्षक दुर्व्यवहार मामले में दोष साबित हुआ तो ले लेंगे राजनीति से संन्यास : केएन त्रिपाठी