Ranchi : आगामी दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली और छठ जैसे बड़े त्योहारों को देखते हुए रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनें चलाने जा रहा है। त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ को संभालने के लिए पूर्व रेलवे की ओर से विभिन्न रूटों पर पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इन ट्रेनों की शुरुआत सितंबर के अंत से नवंबर के मध्य तक की जाएगी। चलिए जानते हैं किस रूट पर कब से कब तक चलेगी ट्रेन :
आसनसोल-पटना-आसनसोल पूजा स्पेशल (गाड़ी संख्या 03511/03512)
- चलने की तिथि : 19 अक्टूबर 2025 से 09 नवंबर 2025 तक
- फ्रीक्वेंसी : हर रविवार
- प्रस्थान (03511) : आसनसोल से दोपहर 1:20 बजे
- समाप्ति : रात 8:15 बजे पटना जंक्शन
- वापसी (03512) : पटना से रात 9:55 बजे, अगले दिन सुबह 4:50 बजे आसनसोल पहुँचेगी
- कोच संरचना : 1 सेकेंड एसी, 4 थर्ड एसी, 11 स्लीपर, 6 जनरल
सियालदह-पटना-सियालदह पूजा स्पेशल (गाड़ी संख्या 03135/03136)
- चलने की तिथि : 5 अक्टूबर 2025 से 16 नवंबर 2025 तक
- फ्रीक्वेंसी : हर रविवार
- प्रस्थान (03135) : सियालदह से रात 12:30 बजे
- समाप्ति : दोपहर 3 बजे पटना जंक्शन
- वापसी (03136) : पटना से शाम 5:15 बजे, अगले दिन सुबह 6 बजे सियालदह पहुँचेगी
- कोच संरचना : 4 थर्ड एसी, 10 स्लीपर, 6 जनरल
हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा पूजा स्पेशल (गाड़ी संख्या 03043/03044)
- चलने की तिथि : 27 सितंबर 2025 से 16 नवंबर 2025 तक
- फ्रीक्वेंसी : हावड़ा से हर शनिवार, रक्सौल से हर रविवार
- प्रस्थान (03043) : हावड़ा से रात 11 बजे, रक्सौल अगली शाम 4:15 बजे पहुंचेगी
- वापसी (03044) : रक्सौल से शाम 5:45 बजे, हावड़ा अगले दिन सुबह 10:50 बजे पहुँचेगी
- कोच संरचना : 1 सेकेंड एसी, 2 थर्ड एसी, 9 स्लीपर, 4 जनरल
सियालदह-गोरखपुर-सियालदह पूजा स्पेशल (गाड़ी संख्या 03131/03132)
- चलने की तिथि : 30 सितंबर 2025 से 19 नवंबर 2025 तक
- फ्रीक्वेंसी : सियालदह से हर मंगलवार और गुरुवार, गोरखपुर से हर बुधवार और शुक्रवार
- प्रस्थान (03131) : सियालदह से शाम 6:15 बजे, गोरखपुर सुबह 10:30 बजे पहुंचेगी
- वापसी (03132) : गोरखपुर से दोपहर 1 बजे, सियालदह अगले दिन सुबह 7:30 बजे पहुँचेगी
- कोच संरचना : 4 थर्ड एसी, 10 स्लीपर, 6 जनरल
आसनसोल-गोरखपुर-आसनसोल पूजा स्पेशल (गाड़ी संख्या 03527/03528)
- चलने की तिथि : 26 सितंबर 2025 से 08 नवंबर 2025 तक
- फ्रीक्वेंसी : आसनसोल से हर शुक्रवार, गोरखपुर से हर शनिवार
- प्रस्थान (03527) : आसनसोल से दोपहर 1:20 बजे, गोरखपुर अगली सुबह 3:30 बजे पहुंचेगी
- वापसी (03528) : गोरखपुर से सुबह 6:30 बजे, आसनसोल रात 8:45 बजे पहुँचेगी
- कोच संरचना : 2 सेकेंड एसी, 6 थर्ड एसी, 7 स्लीपर, 4 जनरल
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले समय और स्टेशन की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से प्राप्त कर लें।
Also Read : झारखंड में मौसम का मिजाज : 29 अगस्त से फिर झमाझम बारिश की संभावना