Lakhisarai : महापर्व छठ को देखते हुए रेलवे प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। दानापुर रेल मंडल के निर्देश पर किऊल जंक्शन और लखीसराय स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा और सुगम आवागमन के लिए खास तैयारियां शुरू की गई हैं। छठ पर्व के दौरान गंगा स्नान के लिए बढ़ने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कई जरूरी कदम उठाए हैं।
यात्रियों के लिए विशेष सुविधाएं
रेलवे ने स्टेशनों पर बैठने की पर्याप्त व्यवस्था, पीने के पानी के स्टॉल, तंबू और सूचना काउंटर लगाए हैं। हेल्प डेस्क को लगातार सक्रिय रखा गया है, ताकि यात्रियों को किसी भी समस्या में तुरंत मदद मिल सके। इसके अलावा, स्टेशन पर लाउडस्पीकर के जरिए यात्रियों से शांति बनाए रखने और सावधानी बरतने की अपील की जा रही है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे ने आरपीएफ और जीआरपी की अतिरिक्त तैनाती की है। अधिकारियों को स्टेशन और प्लेटफॉर्म पर गश्त बढ़ाने, भीड़ नियंत्रण और संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने बताया कि छठ के दौरान देश-विदेश से लोग अपने घर लौटते हैं, जिससे स्टेशनों और ट्रेनों में भारी भीड़ रहती है। इसे देखते हुए टिकट चेकिंग, सीसीटीवी निगरानी और मेडिकल सुविधाओं का इंतजाम किया गया है।

पर्व के बाद भी सुविधाएं जारी
रेलवे ने छठ पर्व खत्म होने के बाद अगले पांच दिनों तक विशेष सुरक्षा और सुविधा व्यवस्था बनाए रखने का फैसला किया है, ताकि लौटने वाले यात्रियों को कोई परेशानी न हो। यात्रियों से अनुरोध है कि वे सुरक्षा निर्देशों का पालन करें, भीड़ में धैर्य रखें और अपने कीमती सामान का ध्यान रखें।
Also Read : घाटशिला उपचुनाव : तीन नामांकन रद्द, 14 प्रत्याशी मैदान में