Jamshedpur : वन्यजीव संरक्षण और परिचालन सुरक्षा को महत्व देते हुए, चक्रधरपुर रेल मंडल ने बिसरा और डी-कैबिन सेक्शन के बीच ट्रेनों की आवाजाही अस्थायी रूप से रोक दी। यह कदम 22 हाथियों के झुंड को सुरक्षित रूप से रेलवे ट्रैक पार कराने के लिए उठाया गया।
मंडल के फील्ड अधिकारियों ने हाथियों के ट्रैक के पास होने की सूचना दी, जिसके तुरंत बाद रेल प्रशासन ने ट्रेनों के संचालन को रोकने का निर्णय लिया। इस दौरान कर्मचारियों ने सतर्कता बरतते हुए किसी भी दुर्घटना या अप्रिय घटना को रोकने का पूरा प्रयास किया।
रेल अधिकारियों ने बताया कि यह निर्णय भारतीय रेल की वन्यजीवों के प्रति संवेदनशीलता और सहअस्तित्व की भावना को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि रेलवे संचालन के साथ-साथ पर्यावरण और वन्यजीव संरक्षण भारतीय रेल की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है।

रुकी हुई डाउन ट्रेनें: 12261 सीएसएमटी–हावड़ा एसी दुरंतो एक्सप्रेस, 12809 मुंबई सीएसएमटी–हावड़ा मेल, 08869 एनएससी बोस इतवारी–जयनगर फेस्टिवल स्पेशल, 18114 बिलासपुर–टाटानगर एक्सप्रेस, 18190 एर्नाकुलम–टाटानगर एक्सप्रेस, 13352 अलप्पुझा–धनबाद एक्सप्रेस, 18029 लोकमान्य तिलक टर्मिनस–शालीमार एक्सप्रेस, 12129 आज़ाद हिंद एक्सप्रेस।
रुकी हुई अप ट्रेनें: 18113 टाटानगर–बिलासपुर एक्सप्रेस, 12810 हावड़ा–मुंबई सीएसएमटी मेल, 12102 ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस, 12130 आज़ाद हिंद एक्सप्रेस।
करीब एक घंटे तक ट्रेनों को सुरक्षित रूप से रोका गया, जब तक कि हाथियों का पूरा झुंड ट्रैक पार नहीं कर गया। इसके बाद परिचालन सामान्य कर दिया गया।
चक्रधरपुर रेल मंडल ने कहा कि सुरक्षा, करुणा और जिम्मेदारी उनके मूल मूल्य हैं। यह घटना दर्शाती है कि भारतीय रेल न केवल यात्रियों की सुरक्षा बल्कि वन्यजीवों के संरक्षण के लिए भी समर्पित है।

