Chaibasa: कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार सुबह चाईबासा के एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए। वह करीब 10 बजे हेलीकॉप्टर से टाटा कॉलेज मैदान पहुंचे और फिर कुछ देर चाईबासा परिसदन में रुके।
Chaibasa: कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार सुबह चाईबासा के एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए। वह करीब 10 बजे हेलीकॉप्टर से टाटा कॉलेज मैदान पहुंचे और फिर कुछ देर चाईबासा परिसदन में रुके।
करीब 45 मिनट बाद वह सिविल कोर्ट पहुंचे, जहां उन्होंने एमपी-एमएलए कोर्ट में न्यायाधीश सुप्रिया रानी तिग्गा के समक्ष अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कोर्ट ने उन्हें ट्रायल में सहयोग करने की शर्त पर जमानत दे दी।राहुल गांधी की ओर से अधिवक्ताओं प्रदीप चंद्रा और दीपांकर रॉय ने कोर्ट में उनका पक्ष रखा।
यह मामला वर्ष 2018 का है। दरअसल, 28 मार्च 2018 को कांग्रेस के अधिवेशन में राहुल गांधी ने भाषण के दौरान भाजपा के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष और वर्तमान गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसी को लेकर भाजपा नेता प्रताप कुमार ने चाईबासा के सीजेएम कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था।
Also Read : चाईबासा MP-MLA कोर्ट में हाजिर हुए राहुल गांधी, मिली जमानत
Also Read : अब 10 अगस्त तक भर सकेंगे ‘गृह मंत्री दक्षता पदक 2025’ के लिए नामांकन, मंत्रालय ने फिर बढ़ाई अंतिम तारीख
Also Read : बिहारशरीफ में बन रहा देश का दूसरा बहाई मंदिर, 2026 तक होगा तैयार
Also Read : चक्रधरपुर रेल मंडल में अक्टूबर से दिसंबर तक मेगा ब्लॉक, कई ट्रेनें रहेंगी रद्द