Chaibasa : सारंडा क्षेत्र में अवैध खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है। नोवामुंडी और बड़ाजामदा इलाकों में खनन माफिया बेखौफ जंगलों को उजाड़कर लौह अयस्क का अवैध परिवहन कर रहे हैं। इसी बीच एक ताजा मामला सामने आया है, जिसमें खनन विभाग की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।
जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर खनन विभाग ने दो ट्रिप ट्रेलर (OD 09Z 1211 और OD 09Z 1611) को रोका। इनमें अवैध लौह अयस्क (फाइन) लदा था और चालक कोई वैध कागजात नहीं दिखा सके। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि माल बड़ाजामदा के प्लॉट से लाया गया है। इसके बाद दोनों ट्रेलर जब्त कर पुलिस को सौंप दिया गया।
विवाद तब बढ़ा जब थाना प्रभारी ने बताया कि खनन विभाग अब बिना लिखित आदेश दिए ही गाड़ियों को छोड़ने के लिए कह रहा है। पुलिस ने स्पष्ट कर दिया कि जब तक लिखित अनुमति नहीं मिलती, गाड़ियां नहीं छोड़ी जाएंगी। वहीं, खनन विभाग जब्ती से जुड़े दस्तावेज देने से बच रहा है।
यह पूरा मामला अवैध खनन, भ्रष्टाचार और विभागीय मिलीभगत की ओर इशारा करता है। निष्पक्ष जांच की मांग उठ रही है।
Also read:जमशेदपुर के पास NH-18 पर दो ट्रेलर की आमने-सामने टक्कर, बाल-बाल बचा ड्राइवर