Close Menu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    31 Jul, 2025 ♦ 8:50 PM
    • About Us
    • Contact Us
    • Webmail
    Facebook X (Twitter) Instagram YouTube Telegram WhatsApp
    Johar LIVEJohar LIVE
    • होम
    • देश
    • विदेश
    • झारखंड
      • कोडरमा
      • खूंटी
      • गढ़वा
      • गिरिडीह
      • गुमला
      • गोड्डा
      • चतरा
      • चाईबासा
      • जमशेदपुर
      • जामताड़ा
      • दुमका
      • देवघर
      • धनबाद
      • पलामू
      • पाकुड़
      • बोकारो
      • रांची
      • रामगढ
      • लातेहार
      • लोहरदगा
      • सराइकेला-खरसावां
      • साहेबगंज
      • सिमडेगा
      • हजारीबाग
    • राजनीति
    • बिहार
    • कारोबार
    • खेल
    • सेहत
    • अन्य
      • मनोरंजन
      • शिक्षा
      • धर्म/ज्योतिष
    Johar LIVEJohar LIVE
    Home»क्राइम»होली से पहले बिहार पहुंचाना था रामगढ़ में बनी नकली शराब को, 30 लाख के माल के साथ 12 तस्कर गिरफ्तार
    क्राइम

    होली से पहले बिहार पहुंचाना था रामगढ़ में बनी नकली शराब को, 30 लाख के माल के साथ 12 तस्कर गिरफ्तार

    Rudra ThakurBy Rudra ThakurFebruary 22, 2025Updated:February 22, 2025No Comments5 Mins Read
    Share Facebook Twitter Telegram WhatsApp Email Copy Link
    शराब
    Share
    Facebook Twitter Telegram WhatsApp Email Copy Link

    Ramgarh : रामगढ़ थाना क्षेत्र में नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ पुलिस ने किया है। इस फैक्ट्री से 30 लाख रुपए का नकली शराब जब्त किया गया है। राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के पीछे जंगली इलाके में बने भवन में नकली शराब की फैक्ट्री में काम कर रहे 12 शराब तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रामगढ़ में बनी ये नकली शराब को बिहार में खपाने की तैयारी थी। होली से पहले सारा माल बिहर तक पहुंचाना था। इस बात का खुलासा आज रामगढ़ पुलिस कप्तान अजय कुमार ने किया। एसपी ने बताया कि कुछ ऐसे शराब तस्कर भी हैं, जो पिछले कई सालों से इस धंधे में शामिल थे। रामगढ़ थानेदार कृष्ण कुमार के नेतृत्व में हुई छापेमारी में पुलिस ने उन गाड़ियों को भी जब्त किया है, जिससे नकली शराब की तस्करी झारखंड से बिहार तक होती थी।

    SP अजय कुमार ने बताया कि नकली शराब की तस्करी के गोरखधंधे का मास्टरमाइंड राहुल शर्मा उर्फ बालमुकुंद है। जब पुलिस ने छापेमारी की तो वहां एक दर्जन से अधिक लोग मौजूद थे। इनमें गड़के निवासी रूपेश महतो, पारसोतिया निवासी राकेश कुमार महतो, बिहार राज्य के अरवल जिला अंतर्गत देवकुंड थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी गौरव कश्यप, धनबाद जिले के रांगाटांड़, रेलवे कॉलोनी निवासी रणविजय सिंह, बिहार राज्य के जहानाबाद जिला अंतर्गत हुलासगंज थाना के बैगनी गांव निवासी निखिल कुमार, रांची जिले के बरियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत जोड़ा तालाब निवासी राजकुमार, बुटी मोड़ महावीर नगर निवासी आदर्श सिंह, सिल्ली थाना क्षेत्र के झाबरी गांव निवासी प्रवीण महतो, पश्चिम बंगाल के नदिया जिला अंतर्गत कल्याणी थाना क्षेत्र के सुगना उत्तरपाडा निवासी नीठू नंदी, बिहार राज्य के नालंदा जिला अंतर्गत हिलसा थाना क्षेत्र के पकड़िया बिगहा निवासी शमशेर कुमार, मनीष कुमार शामिल हैं।

    राहुल शर्मा उर्फ बालमुकुंद मूल रूप से बिहार राज्य के जहानाबाद के घोसी थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव का रहने वाला है। वह वर्तमान में रांची के टाटीसिल्वे थाना क्षेत्र के आदर्श नगर में रह रहा था। शराब की तस्करी के लिए उसने अनोखा रास्ता निकाला था। वह शराब की तस्करी के लिए पहले लग्जरी कार का इस्तेमाल करता था। इसके अलावा बीच-बीच में पिकअप वैन में भी नकली शराब की खेप बिहार तक पहुंचाता था। पिकअप वैन में जब वह शराब लोड करता था तब उसके ऊपर बिस्किट का पेटी भी डाल देता था। रास्ते में कहीं अगर पुलिस जांच करती थी, तो ड्राइवर बिस्कुट की पेटी का पेपर पुलिस को दिखाता था। खोलने के बाद भी सबसे पहले बिस्किट का पैकेट ही पुलिस को नजर आता था।

    फागुन का महीना शुरू हो गया है। बिहार में अभी से ही शराब की डिमांड काफी अधिक हो गई है। राहुल शर्मा और बालमुकुंद को भी होली के मौके पर एक करोड रुपए की शराब की तस्करी करने का टेंडर मिला था। वह जब रामगढ़ थाना क्षेत्र के राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के पीछे करकट से बने भवन में अपनी फैक्ट्री चल रहा था, तो उसने इस टेंडर को पूरा करने के लिए मजदूरों को भी बुलाया था। मजदूरों को रहने के लिए एक गेस्ट हाउस भी उसने वहीं पर बना रखा था। इतनी बड़ी मात्रा में नकली शराब की सप्लाई के लिए उसने बड़े पैमाने पर खाली बोतलें, ढक्कन और स्टीकर भी बनवा रखे थे। यहां तक की नकली माल असली नजर आए इसलिए बोतल के ऊपर लगने वाला होलोग्राम और सरकार का बारकोड भी उसने बनवा रखा था।

    एसपी ने बताया कि नकली शराब फैक्ट्री से सिग्नेचर ब्रांड के 750 एमएल का भरा हुआ 240 पीस, 8 पीएम 180 एमएल शराब का भरा हुआ 192 पीस, बिना रैपर लगा प्लास्टिक का बोतल में नकली शराब भरा हुआ 1260 पीस, 40 लीटर के जार में भरा हुआ स्पिरिट, ब्लैक हाइना लिखा हुआ 11 बंडल रैपर, क्लासिक प्रीमियम लिखा हुआ एक बंडल रैपर, ब्लेंडर प्राइड लिखा हुआ एक बंडल रैपर, सिग्नेचर लिखा हुआ एक बंडल रैपर, झारखंड सरकार का लोगो लिखा हुआ एक बंडल रैपर, पांच बंडल ढक्कन पर लगने वाला सील, अलग-अलग ब्रांड के 2000 खाली बोतलें, अलग-अलग ब्रांड के 1920 ढक्कन, 20 लीटर वाले 30 जार, 500 लीटर के दो सिंटेक्स जब्त किए गए हैं।

    पुलिस ने दो महिंद्रा एक्सयूवी कार भी जब्त की है, जिससे नकली शराब की तस्करी होती थी। इनमें एक्सयूवी कार जेएच 01 बीई 7777 और जेएच 01 एजेड 3111, इसके अलावा टाटा मैजिक गाड़ी यूपी 75 एटी 8538, एक बुलेट मोटरसाइकिल जेएच 01 ईके 1855, एक अपाचे मोटरसाइकिल बीआर 01 डीवाई 1445 और 14 मोबाइल फोन जब तक किया गया है।

    एसपी अजय कुमार ने बताया कि रामगढ़ थाना क्षेत्र के राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के पीछे चल रही नकली शराब की फैक्ट्री का संचालन बिहार के शराब माफिया कर रहे थे। वे लोग रामगढ़ और झारखंड के अन्य जिलों के स्थानीय लोगों को मिलाकर यह नकली शराब तैयार कर उसकी खेप बिहार भेजते थे। इस मामले की सूचना जब पुलिस को मिली तो टीम गठित कर वहां छापेमारी की गई। पुलिस ने रूपेश महतो के पक्का मकान में छापेमारी की तो वहां रूपेश महतो और तीन युवक पकड़े गए। पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि राहुल शर्मा उर्फ बालमुकुंद के द्वारा नकली शराब लाकर विभिन्न ब्रांड की बोतलों में भरकर उसके ऊपर स्टीकर, रैपर लगाकर दीपक मुंडा के एलिवेस्टर के मकान में रख रहा है।

    पुलिस ने जब दीपक मुंडा के मकान में छापेमारी की तो वहां शराब का जखीरा मिला। वहां सिग्नेचर, 8 पीएम के नकली शराब की बोतल, विभिन्न ब्रांड के शराब का स्टीकर, रैपर, सील, खाली बोतल, दो बड़े कमरे में रॉ मैटेरियल पुलिस को मिला। साथ ही तैयार नकली शराब जो कई थैलों में बंद था, पुलिस ने जब्त किया।

    एसपी अजय कुमार ने बताया कि इस गंदे धंधे में शामिल राहुल शर्मा उर्फ बालमुकुंद, रूपेश महतो, निखिल कुमार, राजकुमार, आदर्श सिंह और राकेश कुमार महतो का आपराधिक इतिहास रहा है। यह सभी लोग रांची जिले के पिठोरिया, बारियातू, रांची सदर और रामगढ़ थाना क्षेत्र में पहले भी अवैध शराब का कारोबार कर चुके हैं। इनके खिलाफ विभिन्न थानों में पहले से ही प्राथमिकी दर्ज है।

    Also Read :SP अमन का सख्त निर्देश- एक हफ्ते के भीतर खूंटी को करें अफीम मुक्त 

    12 smugglers arrested with goods worth 30 lakhs 30 लाख के माल के साथ 12 तस्कर गिरफ्तार Fake liquor made in Ramgarh was to be transported to Bihar before Holi होली से पहले बिहार पहुंचाना था रामगढ़ में बनी नकली शराब को
    Follow on Facebook Follow on X (Twitter) Follow on Instagram Follow on YouTube Follow on WhatsApp Follow on Telegram
    Share. Facebook Twitter Pinterest LinkedIn Tumblr Telegram WhatsApp Email Copy Link
    Previous Articleमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को शिव बारात आयोजन समिति का मिला निमंत्रण, पुष्प वर्षा की हुई मांग
    Next Article 23 February 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज का राशिफल

    Related Posts

    जामताड़ा

    सीएसपी लूट में शामिल दो अपराधी गिरफ्तार, देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद

    July 31, 2025
    जोहार ब्रेकिंग

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देवघर एम्स के पहले दीक्षांत समारोह में की शिरकत, मेधावी छात्रों को दिये मेडल और डिग्री

    July 31, 2025
    जोहार ब्रेकिंग

    मतदान केंद्रों के मैप में सेक्शन बनाना अनिवार्य : के रवि कुमार

    July 31, 2025
    Latest Posts

    सीएसपी लूट में शामिल दो अपराधी गिरफ्तार, देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद

    July 31, 2025

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देवघर एम्स के पहले दीक्षांत समारोह में की शिरकत, मेधावी छात्रों को दिये मेडल और डिग्री

    July 31, 2025

    मतदान केंद्रों के मैप में सेक्शन बनाना अनिवार्य : के रवि कुमार

    July 31, 2025

    फंदे पर लटकी मिली विवाहिता, पति गया था मजदूरी करने

    July 31, 2025

    गिरिडीह में तीन बाइक चोर गिरफ्तार, चोरी की 16 गाड़ियां बरामद

    July 31, 2025

    © 2025 Johar LIVE. Designed by Forever Infotech. | About Us | AdSense Policy | Privacy Policy | Terms and Conditions | Contact Us

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.