Ranchi : राजधानी के चर्चित बिल्डर सह फाइनेंसर कृष्ण गोपालका को 10 करोड़ रंगदारी को लेकर धमकी भरा कॉल आया है। यह कॉल दुबई में बैठे प्रिंस खान का था। प्रिंस खान ने मोबाइल संख्या 9163475471 और 447449856308 से कॉल कर रंगदारी मांगी है। 10 करोड़ नहीं देने पर कृष्ण गोपालका और बेटे क्षोत गोपालका को जान से मार देने की धमकी दी है। परेशान कृष्ण गोपालका ने मामले की जानकारी लालपुर थाना को दी और प्रिंस खान के खिलाफ लिखित शिकायत देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है।
14 सिंतबर की दोपहर आया पहली बार कृष्ण गोपालका को कॉल
पुलिस को दिए आवेदन के अनुसार कृष्ण गोपालका के मोबाइल नंबर पर 14 सितंबर की दोपहर करीब दो बजे मोबाइल संख्या 9163475471 से व्हाट्सअप वीडियो आया। इसमें प्रिंस खान से संबंधित न्यूज वीडियो था। इसके बाद प्रिंस खान का व्हाट्सअप कॉल आया और जान मारने की धमकी दिया। फिर व्हाट्सअप मैसेज में रिकॉर्डिंग भेजकर 10 करोड़ रंगदारी मांगा। पैसा नहीं देने पर बेटे और उसे जान से हांथ धोने की धमकी दिया। देर रात जब फिर से कॉल आया तो नंबर को ब्लॉक कर दिया तो दूसरे दिन 15 सितंबर को फिर से दोपहर में मोबाइल संख्या 447449856308 से धमकी भरा मैसेज और रिकॉर्डिंग भेजा। इतना ही नहीं ऑफिस और घर का वीडियो भी भेजा, ताकि उसे पता चल सकें कि प्रिंस खान का गुर्गा शहर में नजर रखे हुए है।
पिता ने किया नंबर ब्लॉक तो बेटे को आया कॉल व मैसेज
कृष्ण गोपलका ने पुलिस को बताया कि 15 सितंबर को प्रिंस खान के नंबर को दोबारा से ब्लॉक किया तो बेटे क्षोत गोपालका के मोबाइल पर व्हाट्सअप मैसेज और कॉल कर रंगदारी मांगने लगा। प्रिंस खान के मोबाइल संख्या 9163475471 से बेटे के मोबाइल संख्या पर हथियार से गोली चलाने का विडियो भेजा गया है। वहीं, बोला गया कि अपने पिता को नंबर अनब्लॉक करने को बोलो, नहीं तो पिता और बेटे दोनों को जान गंवाना पड़ेगा। रंगदारी और जान मारने की धमकी भरा कॉल और मैसेज आ रहा है।

Also Read : दस गुना प्रॉफिट का लालच देकर ठगे थे 23 लाख, झारखंड CID ने नागपुर से दबोचे दो साइबर अपराधी

