Patna : पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) में इलाज कराने आने वाले मरीजों और उनके परिजनों के लिए अब भुगतान की प्रक्रिया आसान हो गई है। अस्पताल ने प्रीपेड कैशलेस कार्ड की सुविधा शुरू की है, जिसके माध्यम से मरीज अब बिना नकद भुगतान के सभी सेवाओं का लाभ ले सकेंगे।
यह सुविधा IGIMS और इंडियन बैंक के बीच हुए एक समझौते (MoU) के तहत लागू की गई है। इस कार्ड को मरीज के रजिस्ट्रेशन के समय ही उनके रिकॉर्ड से जोड़ा जाएगा, जिससे वे अस्पताल के किसी भी विभाग में आसानी से कैशलेस भुगतान कर सकेंगे।
ऑनलाइन रिचार्ज की सुविधा भी उपलब्ध
देश के किसी भी हिस्से से मरीज या उनके परिजन इस कार्ड में ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं, जिससे इलाज के समय पैसों को लेकर आने वाली परेशानियों से छुटकारा मिलेगा।
समारोह में कई अधिकारी रहे मौजूद
इस सेवा की शुरुआत के मौके पर इंडियन बैंक के कार्यकारी निदेशक ब्रजेश कुमार सिंह और IGIMS के निदेशक डॉ. बिंदे कुमार की उपस्थिति में एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। कार्यक्रम में डीन डॉ. ओम कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मनीष कुमार, इंडियन बैंक के एरिया जीएम विवेक, आरएंडजीआर जीएम अंबुकमराज पी, जोनल मैनेजर अमन कुमार झा और उप महाप्रबंधक एफ.आर. बुखारी भी उपस्थित थे।
Also Read : PM मोदी ने तीन वंदे भारत ट्रेनों और बेंगलुरु मेट्रो येलो लाइन का किया उद्घाटन