Hazaribagh : हजारीबाग सिविल कोर्ट में मंगलवार को आम लोगों और अधिवक्ताओं की सुविधा के लिए एक बड़ी पहल की गई। कोर्ट परिसर में अब डाकघर (पोस्ट ऑफिस) और ATM की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसका शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रंजीत कुमार ने विधिवत रूप से किया। इस अवसर पर प्रधान जिला जज रंजीत कुमार ने बताया कि आज अंतरराष्ट्रीय बैंक दिवस है और इसी उपलक्ष्य में इन सुविधाओं की शुरुआत की गई है। अब कोर्ट परिसर में ही रजिस्ट्री, डाक सेवाएं और बैंकिंग सुविधाएं मिल सकेंगी, जिससे अधिवक्ताओं, आम नागरिकों और कोर्ट कर्मियों को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
समय की होगी बचत, कामकाज होगा सुचारु
जज रंजीत कुमार ने कहा कि पहले पोस्ट और रजिस्ट्री जैसे छोटे कामों के लिए कोर्ट से बाहर जाना पड़ता था, लेकिन अब ये काम परिसर के अंदर ही निपटाए जा सकेंगे। इससे समय की बचत होगी और कामकाज भी अधिक व्यवस्थित रूप से होगा।
रेलवे आरक्षण काउंटर की योजना भी तैयार
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि भविष्य में कोर्ट परिसर में रेलवे आरक्षण काउंटर खोलने की योजना है। इससे दूर-दराज से आने वाले लोगों को यात्रा की सुविधा भी यहीं मिल सकेगी।
न्याय के साथ-साथ जनसुविधा भी प्राथमिकता
प्रधान जिला जज ने कहा कि यह पहल न्यायिक प्रक्रिया को बेहतर बनाने के साथ-साथ जनसुविधा को भी बढ़ावा देने की दिशा में एक अभिनव कदम है। इससे हजारीबाग सिविल कोर्ट को आधुनिक और सुविधा-संपन्न बनाने में मदद मिलेगी।
Also Read : झारखंड राज्य पत्थर उद्योग संघ की आपात बैठक आयोजित
Also Read : बीकेबी मेमोरियल पब्लिक स्कूल को गोद लेंगे सेवानिवृत्त आईजी प्रांतोष कुमार दास
Also Read : पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी विमल लकड़ा की हालत गंभीर, रांची रेफर