Ranchi : झारखंड का मौसम भी इन दिनों बेहद उतार-चढ़ाव वाला बना हुआ है. दिनभर की भीषण गर्मी के बाद शाम को अचानक तेज हवा और बारिश का सिलसिला मौसम को सुहाना बना देता है. मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रहने के साथ गरज-चमक और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. हालांकि, दिन के समय लू और गर्म हवाएं लोगों की परेशानी बढ़ा सकती हैं.
हीटवेव को लेकर येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने सूबे के पूर्वी हिस्सों के लिए 13 से 15 मई तक हीटवेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इन दिनों लू चलने की प्रबल संभावना है, जिससे लोगों को उमस और गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. विभाग ने नागरिकों को धूप से बचने और पर्याप्त पानी पीने की सलाह दी है.
16 और 17 मई को बारिश के आसार
16 और 17 मई को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है और मौसम में ठंडक लौट सकती है.
बीते 24 घंटे की झलक
पिछले 24 घंटे में झारखंड के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम) में सबसे अधिक 10.2 मिमी बारिश दर्ज की गई. जबकि गोड्डा में सबसे अधिक तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस और गुमला में सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
Also Read : पूर्व रक्षा सचिव अजय कुमार बने UPSC के नए अध्यक्ष
Also Read : धुर्वा डबल मर्डर मामले में मृतकों की हुई शिनाख्त, बड़े पिता के निधन की सूचना देने आए थे रांची
Also Read : बेरमो में संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा की बैठक, किस मुद्दे पर… जानें
Also Read : संत माईकल्स स्कूल के स्टूडेंट्स का 12वीं में बेहतरीन प्रदर्शन, कीर्ति उपाध्याय बनीं टॉपर