Garhwa : गढ़वा समाहरणालय सभागार में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के प्रभावी क्रियान्वयन और पात्र लाभार्थियों को चिकित्सा अनुदान राशि प्रदान करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी दिनेश यादव ने की।
DC ने योजना को राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल बताते हुए कहा कि यह योजना अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए संचालित की जा रही है। लाभार्थियों को वार्षिक आय और निर्धारित श्रेणी के आधार पर 1,000 से 10,000 रुपये तक की सहायता दी जाती है।
उन्होंने बताया कि यह सहायता प्रेग्नेंसी और डिलीवरी संबंधी मामलों को छोड़कर अन्य सभी स्वास्थ्य समस्याओं के लिए उपलब्ध है। साथ ही प्रक्रिया में पारदर्शिता, अनुशासन और सुव्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए।

बैठक में कोविड महामारी के बाद बढ़े स्वास्थ्य व्यय और योजना के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा हुई। उपस्थित सदस्यों की सर्वसम्मति से 267 लाभार्थियों को चिकित्सा अनुदान राशि स्वीकृत की गई।
उपायुक्त ने आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए निर्देश दिए। अब आवेदक अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन संबंधित कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (CHC) में जमा कर सकते हैं। CHC से आवेदन सिविल सर्जन कार्यालय और फिर जिला कल्याण कार्यालय को भेजा जाएगा, जहां अंतिम स्वीकृति और राशि निर्धारण किया जाएगा।
इस अवसर पर उपविकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, परियोजना निदेशक ITDA/कल्याण पदाधिकारी धीरज प्रकाश, सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ. कैनेडी और विधायक प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Also Read : इस अंग्रेजी अखबार के ऑफिस पर SIA की रेड, हथियार बरामद

