Giridih: गिरिडीह पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बेंगाबाद थाना क्षेत्र के दलगंदो गांव में अवैध शराब निर्माण के अड्डे पर बड़ी कार्रवाई हुई। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) जितवाहन उरांव के नेतृत्व में छापेमारी दल ने गांव स्थित हीरालाल बेसरा के घर पर छापा मारा।
छापेमारी के दौरान हीरालाल बेसरा समेत गिरिडीह जिला के पाचंबा निवासी पंकज कुमार राम और सुमित कुमार साहू को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से अवैध शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाला सामान भी बरामद किया, जिसमें रैपर, बोतल के स्टिकर, स्पिरिट, कलर, एसेंस, पाइप, टुलू पंप और लकड़ी के टुकड़े शामिल हैं।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। जिले में अवैध शराब के कारोबार पर लगाम कसने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
Also read:ट्रक से अचानक निकला धुंआ, आसपास मची अफरा-तफरी…
Also read:पलामू में सांप के काटने से तीन की मौत, डर में लोग…