जामताड़ा: कोलकाता डिटेक्टिव ब्रांच की पुलिस ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से करीब साढ़े चार लाख की साइबर ठगी के मामले के दो शातिर को पकड़ा है. यह गिरफ्तारी साइबर अपराध के केंद्र में कुख्यात हो रहे करमाटांड़ थाना क्षेत्र के मटटाड झुलुआ से हुई है. पकड़े गए साइबर अपराधियों का नाम प्रदुम मंडल और धनंजय मंडल बताया जा रहा है. आरोपियों के पास से एटीएम कार्ड और मोबाइल की 3 सिम बरामद हुए हैं. इन आरोपियों के खिलाफ कोलकाता के ठाकुरपुर थाने में मामला दर्ज है. स्थानीय पुलिस के मुताबिक कोलकाता के ठाकुरपुर थाने में डिटेक्टिव ब्रांच ने करीब चार लाख पचास हजार की साइबर ठगी का मामला दर्ज कराया है. कोलकाता डिटेक्टिव ब्रांच पुलिस के अनुसार अपराधियों ने बैंक अधिकारी बनकर चार लाख पचास हजार रुपये ठग लिए थे. अनुसंधान के बाद पता चला कि इस वारदात को जामताड़ा के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के साइबर अपराधियों ने अंजाम दिया है.

इसके आधार पर पुलिस छापेमारी करने जामताड़ा पहुंची और लोकेशन के आधार पर आरोपियों को पकड़ा. हालांकि कोलकाता क्राइम ब्रांच की पुलिस ने इस संबंध में कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. पुलिस के अनुसार पकड़े गए साइबर अपराधी शातिर हैं. इनका साइबर ठगी की वारदात का लंबा इतिहास है. इनके खिलाफ पूर्व में भी कई मामले जामताड़ा साइबर थाने में दर्ज किए गए हैं. जिसमें ये जेल भी जा चुके हैं. बताया जाता है जेल से छूटने के बाद फिर से यह साइबर अपराधी साइबर अपराध को अंजाम दे रहे थे. कोलकाता ठाकुरपुर डिटेक्टिव ब्रांच की पुलिस ने पकड़े गए साइबर अपराधियों को जामताड़ा न्यायालय में पेश किया. यहां से ट्रांजिट रिमांड पर न्यायालय के आदेश के आलोक में अपने साथ कोलकाता ले गई.

Share.
Exit mobile version