देवघर: नेपाल के दो युवकों को देवघर में नौकरी दिलाने के नाम पर 40 हजार रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में रविवार को नेपाल के कलाया निवासी मनीष धुंगाना व वीरगंज निवासी आजाद अंसारी शिकायत करने नगर थाना पहुंचे. इस दौरान दोनों युवको ने बताया कि आधार कार्ड बनाने के लिए कंप्यूटर पर काम करने और प्रतिमाह  10 से 15 हजार रुपये वेतन देने की बात कहकर हमें देवघर बुलाया गया.

वहीं हमलोगों से 20-20 हजार रुपये नौकरी लगाने के नाम पर ले लिया. यहां एक मई को जब आया तो देवघर स्टेशन के समीप मुहल्ला स्थित एक गली में कंपनी के ऑफिस ले जाया गया. वहां कंप्यूटर पर काम कराने के बजाय कंपनी के कुछ प्रोडक्ट्स कमीशन पर बिक्री कराने की बात कही गई.

दो-तीन दिनों तक काम करने के बाद उनलोगों को समझ में नहीं आया. जिसके बाद हमलोगों ने अपने-अपने पैसे वापस मांगे. जिसे वापस करने से कंपनी वालों ने इनकार कर दिया. जिसके बाद वे लोग शिकायत करने नगर थाना पहुंचे. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Share.
Exit mobile version