Latehar : लातेहार में अफीम की अवैध खेती के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जिले के बरियातू थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने लगभग 10 एकड़ में लगी अफीम की फसल को नष्ट कर दिया।
एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर थाना प्रभारी रंजन पासवान के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने गुरुवे, बघमरी और कोटना सिमर गांवों में कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने स्थानीय लोगों को अफीम की खेती से दूर रहने और किसी भी अवैध खेती की सूचना देने के लिए भी जागरूक किया।
एसपी कुमार गौरव ने बताया कि सरकार के निर्देश पर पुलिस लगातार अफीम की खेती के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि लातेहार-चतरा और लातेहार-पलामू जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी अवैध खेती की सूचना मिलने पर उसे नष्ट किया गया है।
पिछले साल भी पुलिस ने जिले में लगभग 800 एकड़ में लगी अफीम की फसल को नष्ट किया था, जिससे तस्करों को बड़ा नुकसान हुआ था। एसपी ने आम लोगों से अपील की है कि अफीम की खेती न करें, क्योंकि इससे जमीन की उर्वरा शक्ति कम होती है और आने वाली पीढ़ियों का भविष्य प्रभावित होता है।
Also Read : डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने शपथ के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैर छुए


