Ranchi : लापुंग थाना क्षेत्र के लालगंज बाजारटांड़ में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग सहित चार लोगों को दबोचा है। तीन को गिरफ्तार कर लिया गया, वहीं, नाबालिग को डिटेन किया गया है। गिरफ्तार लोगों के नाम रमेश लाल उर्फ कमल, विनोद गंझु और कुंदन कुमार बताये गये। तीनों खूंटी के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार ये सभी संदिग्ध हालत में घूम रहे थे और किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। 27 नवंबर की रात करीब 11:45 बजे रांची पुलिस कप्तान राकेश रंजन को को सूचना मिली कि कुछ युवक बाइक और स्कूटी से बाजारटांड़ पहुंचे हैं और संदेहास्पद स्थिति में घूम रहे हैं। आशंका जताई गई कि वे लूट की योजना बना रहे हैं। सूचना की पुष्टि और कार्रवाई के लिए एसएसपी के निर्देश पर रुरल एसपी प्रवीण पुष्कर के नेतृत्व और बेड़ो डीएसपी की देखरेख में टीम गठित की गई।
छापेमारी कर चारों को दबोचा
गठित टीम ने मौके पर छापामारी कर चारों को धर दबोचा। तलाशी के दौरान एक अवैध देशी कट्टा, एक एभेंजर बाइक, एक स्कूटी और मोबाइल फोन बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उनका इरादा रात में गुजरने वाले गाड़ियों को रोककर लूटपाट करने का था। पुलिस की सक्रियता से घटना होने से पहले ही योजना नाकाम हो गई। इस मामले में लापुंग थाना कांड संख्या 29/25 दर्ज किया गया है। गिरफ्तार व्यक्तियों में दो ऐसे हैं जिनका आपराधिक इतिहास रहा है और वे हत्या, लूट व रंगदारी जैसे गंभीर मामलों में जेल जा चुके हैं।
Also Read : झारखंड हाई कोर्ट का अहम फैसला : ग्रामीण क्षेत्रों में जेआरडीए और आरआरडीए नहीं, पंचायत का राज


