Chaibasa : चाईबासा जिले के सारंडा जंगल में झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। जराईकेला थाना क्षेत्र के कुलापू बुरू इलाके में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान पुलिस बल और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद जब पुलिस ने इलाके में सर्च अभियान चलाया तो वहां से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद, विस्फोटक और नक्सली साहित्य बरामद किए गए। बरामदगी की मात्रा इतनी अधिक थी कि सुरक्षा बलों ने इलाके को कुछ देर के लिए सील कर तलाशी अभियान को तेज कर दिया।
बरामद हथियार और विस्फोटक सामग्री
पुलिस ने बताया कि मौके से दो एसएलआर राइफल, एक .303 राइफल, 37 जिंदा एके-47 की गोलियां, 78 एसएलआर की गोलियां और 130 पीस .303 की गोलियां बरामद की गयी। इसके अलावा 16.68 किलोग्राम जिलेटिन, 13 तैयार जिलेटिन आईईडी, 15 डिटोनेटर (इलेक्ट्रिक व नॉन-इलेक्ट्रिक), पांच रेडियो सेट, दो इंटरसेप्टर और दो लैपटॉप (ASUS और Lenovo) भी जब्त किए गए। सुरक्षा बलों को मौके से 11 एफएम रेडियो, 24 सिरिंज, 20 प्लास्टिक पाइप (आईईडी बनाने में उपयोग होने वाले) और अन्य नक्सली सामग्री भी मिली।
नक्सलियों की मंशा पर पुलिस की नजर
पुलिस का मानना है कि नक्सली इस क्षेत्र में फिर से सक्रिय होने की कोशिश में थे और बड़े हमले की तैयारी कर रहे थे। बरामद विस्फोटक सामग्री से साफ है कि वे सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने या फिर किसी बड़ा वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। झारखंड पुलिस के मुताबिक, फिलहाल सारंडा वन क्षेत्र में सघन सर्च अभियान जारी है ताकि नक्सलियों की संभावित ठिकानों को नष्ट किया जा सके। पुलिस का कहना है कि नक्सलियों के बचाव के सभी रास्तों को चिन्हित कर उन्हें पूरी तरह खत्म करने की दिशा में अभियान जारी रहेगा।

Also Read : मवेशी तस्करों को चाईबासा पुलिस की तीखी चोट… जानें क्या

