Chatra : चतरा जिले की लावालौंग थाना पुलिस ने पोक्सो एक्ट के एक पुराने मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच साल से फरार चल रहे अभियुक्त इनामुल अंसारी उर्फ मो. इनामुल हक को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी पुलिस टीम की लगातार निगरानी और तकनीकी जांच का नतीजा है।
2020 में दर्ज हुआ था मामला
जुलाई 2020 में लावालौंग थाना क्षेत्र के मंधनिया गांव की एक नाबालिग लड़की ने इनामुल अंसारी पर कई बार दुष्कर्म करने, गर्भपात कराने और अपहरण का आरोप लगाया था। इस मामले में थाना कांड संख्या 72/20 दर्ज किया गया था। मामला IPC की धारा 312, 366, 376, 506, 508 के साथ पोक्सो एक्ट की धारा 4 और 6 के तहत दर्ज हुआ था। मामला सामने आने के बाद से अभियुक्त लगातार फरार था। पुलिस को चकमा देने के लिए उसकी पत्नी ने कथित तौर पर पीड़िता के परिवार पर ही अपहरण का झूठा मामला दर्ज करा दिया था।
पुलिस ने बनाई विशेष टीम
मामले को गंभीर मानते हुए चतरा के पुलिस कप्तान ने सिमरिया के एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया। टीम ने तकनीकी निगरानी और गुप्त सूचना के आधार पर लगातार छापामारी अभियान चलाया। आखिरकार टीम ने लावालौंग क्षेत्र से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
Also Read : कोल सचिव विक्रम देव दत्त ने टाउनशिप में पुलिस स्टेशन और JRDA ऑफिस का किया उद्घाटन


