पीएम मोदी आज जाएंगे अयोध्या, रामलला के दर्शन के बाद करेंगे रोड शो

लखनऊ: पीएम नरेंद्र मोदी आज तीसरे चरण के चुनाव प्रचार को लेकर अयोध्या में रोड शो करेंगे. उनके आगमन को लेकर पूरे अयोध्या को सजाकर तैयार कर दिया गया है. साथ ही महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट से लेकर अयोध्या राम मंदिर तक सड़क के दोनों किनारों पर बैरिकेडिंग की जा रही है. बता दें कि अयोध्या पहुंचकर सबसे पहले पीएम रामलला के दर्शन करेंगे और उनका आशीर्वाद लेंगे. इस दौरान वह चुनावी रैली को संबोधित भी करेंगे. रैली में उनके साथ यूपी के मुख्यमंत्री सीएण योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे.

बता दें कि अयोध्या से रात के 8.40 बजे पीएम मोदी रवाना होंगे और फिर ओडिसा पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री शाम 6.40 बजे अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे. इसके बाद 7 बजे पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ रामलला के दर्शन करने मंदिर पहुंचेंगे. राम मंदिर परिसर में दोनों नेता करीब 15 मिनट तक रहेंगे. उसके बाद 7.15 बजे प्रधानमंत्री राम जन्मभूमि सुग्रीव किला राम पथ सड़क पर रोड शो करेंगे. इस रोड शो को 8.20 बजे लता मंगेशकर चौक पर समाप्त किया जाएगा. वो लगभग दो घंटे तक अयोध्या में रहेंगे. इसके बाद 8.40 बजे पीएम मोदी महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचेंगे. यहां से वह ओडिसा के लिए रवाना होंगे.

Exit mobile version