Patna: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को समस्तीपुर पहुंचे। एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभा में उन्होंने बड़ी संख्या में जुटी जनता को देखकर उत्साह व्यक्त किया और कहा कि इतनी भीड़ गुजरात में अपनी आधी जिंदगी में भी नहीं जुटा पाई।
जनसभा में उनका स्वागत मखाने की माला पहनाकर किया गया। पीएम मोदी ने मंच से लोगों से मोबाइल फ्लैश लाइट जलाने का आग्रह किया, जिसके बाद पूरा क्षेत्र जगमगा उठा। इस अवसर पर उन्होंने आरजेडी पर तंज कसते हुए कहा कि इतनी रोशनी में भी आपको लालटेन की जरूरत है क्या, और देशभर के लोगों को संदेश दिया कि अब लालटेन नहीं, विकास चाहिए।
पीएम मोदी ने आश्वस्त किया कि बिहार फिर से एनडीए और सुशासन की सरकार का चुनाव करेगा और “जंगलराज” को पीछे छोड़ देगा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए इस बार पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे बड़ा जनादेश हासिल करेगा।

इसके अलावा, प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा से पहले कर्पूरी ग्राम का दौरा किया और भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने उनके परिवार से भी मुलाकात की। जनसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, चिराग पासवान, जीतनराम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा और नित्यानंद राय सहित कई अन्य नेता मौजूद रहे।

