Patna : भोजपुरी फिल्म जगत के पावर स्टार पवन सिंह और बीजेपी के सीनियर नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र में आज एक बड़े रोड शो के लिए मौजूद रहेंगे। रोड शो की शुरुआत दोपहर 2 बजे सोनगढ़ से होगी और यह करीब 50 किलोमीटर लंबा मार्ग तय करेगा। यह यात्रा राजेपुर, केशव चौक, नीम चौक, नवल बाबू चौक, मनाईंन, खेमकरना, एकमा, खुटाही और जाफरपुर जैसे मुख्य इलाकों से होकर गुजरेगी।
इस रोड शो में हजारों समर्थकों के जुटने की संभावना है और इसे एनडीए नेताओं ने ‘जनसमर्थन का महा प्रदर्शन’ बताया है। पवन सिंह की लोकप्रियता और उनके गीतों की झलक से रोड शो का माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में रंग जाएगा। पहली बार साहेबगंज विधानसभा में चुनाव प्रचार में उतर रहे पवन सिंह से युवाओं और पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं में नया उत्साह देखा जा रहा है।
साथ ही, शाहनवाज हुसैन राजनीतिक मोर्चा संभालेंगे और जनता को विकास और सुशासन के मुद्दों पर पार्टी की बात बताएंगे। वह बीजेपी प्रत्याशी राजू कुमार सिंह के पक्ष में वोट मांगेंगे और केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को लोगों के सामने रखेंगे। शाहनवाज हुसैन का मानना है कि इस बार साहेबगंज की जनता विकास के पक्ष में वोट करेगी।

साहेबगंज विधानसभा में इस बार कांटे की टक्कर है। बीजेपी के राजू कुमार सिंह और राजद के पृथ्वीनाथ राय के बीच सीधी लड़ाई मानी जा रही है। 2020 में राजू कुमार सिंह ने शानदार जीत दर्ज की थी। इस सीट का चुनावी इतिहास भी दर्शाता है कि यहां मतदाता मूड, जातीय समीकरण और प्रत्याशी की साख निर्णायक भूमिका निभाते हैं।
स्थानीय राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि पवन सिंह और शाहनवाज हुसैन का यह संयुक्त रोड शो भाजपा के प्रचार अभियान को नई गति दे सकता है और युवाओं तथा ग्रामीण मतदाताओं के बीच पार्टी के पक्ष में समर्थन बढ़ा सकता है।

