Bilaspur : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार को एक बड़ा रेल हादसा हो गया। लालखदान स्टेशन के पास कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि पैसेंजर ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और एक डिब्बा तो मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और यात्रियों में दहशत फैल गई।
6 लोगों की मौत, 12 से अधिक घायल
घटना में अब तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 12 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। मृतकों की पहचान अब तक पूरी तरह नहीं हो पाई है। अधिकारियों ने आशंका जताई है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
रेस्क्यू और राहत अभियान जारी
हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन ने तत्काल रेस्क्यू टीम और मेडिकल यूनिट को मौके पर भेजा। स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीमें भी राहत कार्य में जुटी हुई हैं। मौके पर बड़ी संख्या में रेलवे अधिकारी, कर्मचारी और ग्रामीण मौजूद हैं। यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम लगातार जारी है।

ट्रेन परिचालन ठप, कई ट्रेनें डायवर्ट
हादसे के बाद हावड़ा-रूट पर रेल यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है। कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि कुछ को दूसरे रूट से चलाया जा रहा है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ट्रैक की मरम्मत और डिब्बों को हटाने में समय लग सकता है।
हादसे की वजह की जांच शुरू
फिलहाल हादसे का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। रेलवे ने जांच के आदेश दे दिए हैं। प्राथमिक अनुमान है कि किसी तकनीकी गड़बड़ी या सिग्नल फेलियर के कारण यह हादसा हुआ होगा। जांच टीम मौके पर पहुंचकर सबूत जुटा रही है।
घटनास्थल पर मचा कोहराम
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आसपास का इलाका चीख-पुकार से गूंज उठा। हादसे की सूचना पर स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में जुट गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर के बाद कई यात्री डिब्बों में फंस गए थे जिन्हें काटकर बाहर निकाला जा रहा है। रेलवे प्रशासन ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा जल्द करने की बात कही है। फिलहाल प्राथमिकता घायलों के इलाज और रेलमार्ग को जल्द बहाल करने पर दी जा रही है।
Also Read : झामुमो के FB पेज पर अश्लील तस्वीरें पोस्ट, पूर्व पदाधिकारी के खिलाफ FIR दर्ज

