Patna : बिहार में चुनाव आयोग के मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के खिलाफ INDIA गठबंधन ने बुधवार को राज्यभर में जोरदार प्रदर्शन किया। राजधानी पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर भी विपक्षी दलों ने संयुक्त रूप से विरोध जताया। प्रदर्शन में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव, भाकपा (माले) नेता दीपंकर भट्टाचार्य और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी समेत कई प्रमुख नेता शामिल हुए। प्रदर्शन के दौरान एक बड़ी गाड़ी को अस्थायी मंच के रूप में तैयार किया गया था, जहां विपक्षी नेता एक साथ नजर आए। इसी दौरान जन अधिकार पार्टी के संस्थापक और बिहार से एकमात्र निर्दलीय सांसद पप्पू यादव भी मंचनुमा गाड़ी पर चढ़ने की कोशिश करने लगे। लेकिन सुरक्षा में तैनात अंगरक्षकों ने उन्हें रोक दिया। पप्पू यादव ने दोबारा प्रयास किया, लेकिन इस बार भी उन्हें चढ़ने नहीं दिया गया, जिससे वे गिरते-गिरते बचे। इस घटना के बाद पप्पू यादव के समर्थकों ने मौके पर मौजूद अंगरक्षकों से बातचीत कर मामला समझाने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। यहां याद दिला दें कि इससे पहले भी राहुल गांधी और पप्पू यादव के बीच मुलाकात नहीं हो पाई थी, और इस बार भी दोनों नेताओं की भेंट नहीं हो सकी।
पटना में पप्पू यादव नहीं मिल पाये राहुल गांधी से, गाड़ी पर चढ़ने से अंगरक्षकों ने रोका pic.twitter.com/PuPGGOtZIf
— Johar Live (@joharliveonweb) July 9, 2025
Also Read : अदाणी फाउंडेशन के नेत्र जांच शिविर में छात्राओं समेत 128 के आंखों की हुई जांच
Also Read : चाईबासा में फिर मिले 18 शक्तिशाली IED बम, किये गये डिफ्यूज (VIDEO)
Also Read : बिहार बंद : मतदाता सूची पुनरीक्षण पर विपक्ष का हंगामा, BJP सांसद रविशंकर प्रसाद का पलटवार
Also Read : BREAKING : निलंबित IAS विनय चौबे के करीबी विनय कुमार सिंह ने कोर्ट में किया सरेंडर
Also Read : सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी को लेकर डुमरी विधायक सहित तीन पर शिकायत दर्ज
Also Read : श्रावणी मेला 2025 : कांवरियों के लिए टेंट सिटी तैयार, घर जैसी सुविधाएं