
Palamu : नावाबाजार थाना क्षेत्र में ट्रक चालक से अवैध वसूली करते पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल होने के बाद पलामू SP रीष्मा रमेशन ने कड़ा कदम उठाया है। वीडियो की जांच के बाद नावाबाजार थाना में तैनात सहायक अवर निरीक्षक (ASI) राजेश बैठा को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही, थाने में तैनात सभी सशस्त्र बलों को पुलिस लाइन भेजकर उनके स्थान पर नए जवानों की तैनाती का निर्देश दिया गया है।
SDPO की जांच में आरोप सही पाए गए
मिली जानकारी के अनुसार 16 सितंबर को एक वायरल वीडियो SP को व्हाट्सएप (Whatsapp) के जरिए मिला, जिसमें नावाबाजार थाना की गश्ती टीम के ASI राजेश बैठा एक ट्रक चालक से अवैध रूप से पैसे लेते दिख रहे थे। SP ने मामले की जांच विश्रामपुर SDPO को सौंपी। जांच में वीडियो सही पाया गया और ASI का आचरण अनुशासनहीन पाया गया। इसके बाद एसपी ने तुरंत निलंबन की कार्रवाई की और अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की।
आम लोगों से शिकायत की अपील
SP ने आम लोगों से अपील की है कि अगर कोई पुलिसकर्मी अवैध वसूली या संदिग्ध गतिविधि में शामिल पाया जाता है, तो इसकी सूचना कंट्रोल रूम नंबर 7070452955 पर दी जा सकती है। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
Also Read : नवविवाहिता की ससुराल में रहस्यमय मौ’त, दहेज प्रताड़ना का आरोप