Palamu : पलामू पुलिस बल के जवान अजय कुमार पांडेय का सड़क हादसे में घायल होने के बाद रिम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया। हादसे के बाद उन्हें मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज से रांची स्थित रिम्स रेफर किया गया था, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
मंगलवार सुबह रिम्स में पोस्टमार्टम के बाद उनका शव पलामू लाया गया। पलामू पुलिस लाइन स्टेडियम में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान एएसपी अभियान राकेश सिंह, प्रशिक्षु आईपीएस शुभम नागरकोट, सीडीपीओ मणिभूषण प्रसाद और कई अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
अजय कुमार पांडेय पलामू एसपी कार्यालय के डीसीबी शाखा में तैनात थे। वह कुछ दिन पहले अपने पैतृक गांव चैनपुर थाना क्षेत्र के तलेया से लौट रहे थे, तभी सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके सिर में गंभीर चोट आई थी।
अंतिम संस्कार मंगलवार को उनके गांव तलेया में किया गया। अजय 2012 बैच के कांस्टेबल थे और लंबे समय से पलामू में कार्यरत थे। श्रद्धांजलि समारोह में पलामू मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील सिन्हा, सार्जेंट मेजर सुरेश राम, विक्रांत दुबे, मोहम्मद इसराइल, नरेंद्र कुमार सिंह समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Also Read : बिहार में वोटर अधिकार यात्रा को नया मोड़, राहुल-प्रियंका के साथ तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी भी शामिल
Also Read : शेयर बाजार में गिरावट की शुरुआत, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
Also Read : घाटशिला विधानसभा सीट पर जल्द होगा उपचुनाव, निर्वाचन आयोग ने शुरू की तैयारी