मकर संक्रांति पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, बोले संदेश एक्का- हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान

सिमडेगा: नवयुवक संघ कोंडेकरा के द्वारा मकर संक्रांति के उपलक्ष पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां बतौर मुख्य अतिथि झारखंड पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष विभव संदेश एक्का शामिल हुए. संदेश एक्का ने अपने संबोधन में आयोजन समिति को अपना आभार प्रकट करते हुए सभी को तिलकुट परब, खिचड़ी परब, मकर संक्रांति की बधाई दी. साथ ही कहा कि हमारे झारखंड की संस्कृति ही हमारी पहचान है, जो समय के साथ लुप्त होते जा रहा है.  हमें हमारी संस्कृति और अपनी पहचान को बचाए रखना है, ताकि हमारा पहचान सुरक्षित रहे.

उन्होंने युवाओं को राजनीति के क्षेत्र में आने को कहा ताकि हम हमारे आने वाले पीढ़ी को सुधार सके. अंत में उन्होंने मौजूद लोगों से शांतिपूर्वक कार्यक्रम देखने की अपील किया.  मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष बलदेव साहू, कोषाध्यक्ष कैलाश प्रसाद, सचिव संजू प्रसाद, संरक्षक मुरली दस, उप मुखिया दिवाकर दस, लालधन नायक, समिति के सदस्य गण उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: धनबाद में लोहड़ी की धूम, पारंपरिक गीतों पर झूमे युवा

Exit mobile version