Ranchi : झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के आकस्मिक निधन से पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ गई है। राज्य सरकार ने उनके सम्मान में एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। इस दौरान सभी सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों और सार्वजनिक स्थलों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।
राज्य सरकार की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मंत्री रामदास सोरेन के निधन से राज्य ने एक अनुभवी, समर्पित और जनहितैषी नेता को खो दिया है। राजकीय शोक के चलते आज यानी शनिवार किसी भी प्रकार का आधिकारिक आयोजन या सरकारी समारोह नहीं होगा। मंत्री सोरेन के पार्थिव शरीर को पहले विधानसभा ले जाया जा रहा फिर उसके बाद उनके आवास पर रखा जाएगा, जहां बड़ी संख्या में आमजन, राजनीतिक हस्तियां और सरकारी अधिकारी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
रामदास सोरेन लंबे समय से सामाजिक और राजनीतिक जीवन में सक्रिय थे और शिक्षा के क्षेत्र में उनके प्रयासों की सराहना पूरे राज्य में होती रही है। उनके निधन से राजनीतिक और शैक्षणिक जगत में अपूरणीय क्षति हुई है।

Also Read : शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का पार्थिव शरीर पहुंचा रांची, ले जाया गया विधानसभा
Also Read : पुलिया के नीचे मिली अज्ञात शख्स की बॉडी, पुलिस जांच में जुटी