Hazaribagh : हजारीबाग के ईचाक थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को सूर्यमंदिर के पास छापेमारी कर एक युवक को अवैध मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है। गठित एसआईटी ने ग्राम परासी स्थित सूर्यमंदिर के पास छापेमारी की। मौके से एक आरोपित के पास से कुल 18 पुड़िया ब्राउन शुगर तथा लगभग 50 ग्राम गांजा बरामद किया गया। बरामद ब्राउन शुगर का डीईओ किट से परीक्षण किया गया, जिसमें ब्राउन शुगर और गांजा होने की पुष्टि हुई। छापेमारी टीम ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया और मौके पर मौजूद मोबाइल फोन भी जब्त किया। गिरफ्तार आरोपित की पहचान संदीप कुमार उर्फ निक्की (25) के रुप में की गयी है। वह हजारीबाग के ईचाक हदारी का रहने वाला है। थाना प्रभारी ईचाक की लिखित आवेदन पर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपित से पूछताछ जारी है तथा उससे मिले इनपुट के आधार पर मादक पदार्थों के अवैध कारोबार में शामिल अन्य लोगों की भी पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
Also Read : जमीन विवाद में की गयी थी सोनू के घर पर फायरिंग, तीन को पुलिस ने दबोचा

Also Read : WhatsApp में नया Group Tag फीचर, अब हर यूज़र अपनी पहचान खुद सेट कर सकेगा

