Sahibganj : मंगलवार को समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। इसका उद्देश्य आगामी मुहर्रम को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराना था। बैठक की अध्यक्षता साहिबगंज DC हेमंत सती ने की, जिसमें SP अमित कुमार सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
कानून-व्यवस्था पर जोर
DC हेमंत सती ने कहा कि मुहर्रम के दौरान ताजिया जुलूस और अन्य धार्मिक कार्यक्रमों के समय कानून-व्यवस्था बनाए रखना सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल, सीसीटीवी निगरानी और फ्लैग मार्च की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
सोशल मीडिया पर नजर
उपायुक्त ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी निगरानी रखने और तुरंत कार्रवाई करने को कहा। सभी विभागों को आपसी तालमेल के साथ काम करने का निर्देश दिया गया।
सामुदायिक सहयोग जरूरी
बैठक में सामुदायिक भागीदारी पर बल दिया गया। शांति बनाए रखने में प्रबुद्ध नागरिकों की भूमिका को अहम बताया गया। जिला से लेकर पंचायत स्तर तक शांति समितियों को सक्रिय करने का निर्णय लिया गया।
जुलूस मार्ग की तैयारी
मुहर्रम जुलूस मार्ग का भौतिक सत्यापन, बिजली के तारों की मरम्मत, जलजमाव रोकने और सड़क सुधार जैसे मुद्दों पर भी विचार-विमर्श हुआ। जिला प्रशासन ने लोगों से किसी भी जानकारी या समस्या के लिए संपर्क करने की अपील की।
Also Read : नाबालिग बच्ची के साथ किया गंदा काम, आरोपी प्रिंसिपल गिरफ्तार
Also Read : मोबाइल दुकान में चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, चोरी के सामान के साथ दो गिरफ्तार