Ranchi : भारत में हर दिन करोड़ों वाहन सड़क पर दौड़ते हैं. इन वाहनों के लिए मोटर वाहन अधिनियम (Motor Vehicle Act) के तहत कई नियम बनाए गए हैं. खासतौर पर जब कोई वाहन एक राज्य से दूसरे राज्य की यात्रा करता है, तो उसे टोल टैक्स (Toll Tax) चुकाना अनिवार्य होता है. इसके लिए सभी चार पहिया वाहनों पर Fastag लगाया गया होता है, जिसके माध्यम से डिजिटल रूप से टोल (Fastag Annual Toll Pass) की कटौती की जाती है.
लेकिन अब सरकार Fastag सिस्टम में बड़ा बदलाव करने जा रही है. इस अपडेट के बाद आपको टोल चुकाने के लिए हर बार Fastag रिचार्ज करने की ज़रूरत नहीं होगी.
साल में एक बार रिचार्ज, पूरे साल टोल फ्री यात्रा
नई पॉलिसी के तहत अगर आप एक बार Fastag में ₹3000 का रिचार्ज करवाते हैं, तो उसके बाद पूरे साल भारत के किसी भी नेशनल हाईवे (National Highway), स्टेट हाईवे (State Highway) या एक्सप्रेसवे (Expressway) पर आप बिना टोल टैक्स चुकाए यात्रा कर सकते हैं.
इस नई सुविधा से वाहन चालकों को हर बार टोल प्लाज़ा पर रुकने और कटौती की परेशानी से निजात मिल जाएगी. यह व्यवस्था यात्रियों के समय और पैसे दोनों की बचत करेगी.
3000 रुपये का वार्षिक रिचार्ज होगा मान्य
सरकार द्वारा प्रस्तावित नई योजना के तहत ₹3000 का सालाना रिचार्ज पर्याप्त होगा. यह रिचार्ज अनलिमिटेड ट्रैवल के लिए वैध रहेगा. इस योजना को लागू करने के पीछे सरकार का उद्देश्य देश में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देना और टोल व्यवस्था को सरल बनाना है.
जो नहीं करा पाएंगे वार्षिक रिचार्ज, उन्हें मिलेगी ‘पे-पर-किमी’ सुविधा
यदि कोई व्यक्ति ₹3000 का वार्षिक रिचार्ज नहीं कर पाता, तो उसके लिए भी सरकार ने विकल्प रखा है. उसे प्रति 100 किलोमीटर पर ₹50 के हिसाब से भुगतान करना होगा. इसके लिए टोल प्लाज़ा पर नई सेंसर बेस्ड टोल प्रणाली लगाई जाएगी, जो वाहन की दूरी के अनुसार टोल टैक्स की गणना करेगी.
टोल टैक्स का झंझट खत्म, अब सफर होगा आसान
Fastag Policy Update भारत में डिजिटल इंडिया मिशन के तहत एक और बड़ी पहल है. एक बार रिचार्ज में सालभर की टोल फ्री यात्रा का यह फैसला न केवल लोगों के खर्च को घटाएगा बल्कि ट्रैफिक व्यवस्था को भी बेहतर बनाएगा.
Also Read : ‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारत के साहस और संकल्प की तस्वीर : PM मोदी