Ranchi : कुख्यात राहुल दुबे उर्फ जय शंकर दुबे अब से अमन साहू गैंग का नया बॉस यानी सुप्रीमो होगा। अब संगठन से जुड़े सारे फैसले वही लेगा। राहुल दुबे के ही हुक्म पर गैंग सारा काम करेगा। इस बात की जानकारी गैंग की ओर एक प्रेस रिलीज जारी कर दी गयी है। एनकाउंटर में मारे जा चुकाे अमन साहू के नाम पर बने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया गया है। यह पोस्ट 28 सितंबर को दिन के करीब 2:40 शेयर किया गया है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हालांकि, वायरल हुए इस पोस्ट में कितना दम है, इसका आधिकारिक तौर पर कोई खुलासा नहीं हो पाया है। रिलीज में आगे जिक्र है कि राहुल दुबे लंबे समय से अमन साहू के खास रहा है और अब सुप्रीमो के तौर पर संगठन की जिम्मेदारी संभालेगा।
प्रेस रिलीज के जरिये गैंग ने अपने पूर्व सरगना अमन साहू की मौत को एक बार फिर से “फर्जी मुठभेड़” करार दिया है। वहीं, संगठन से जुड़े लोगों को आश्वस्त किया गया है कि उन्हें किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है। गैंग ने अपने पूर्व बॉस अमन साहू की कारनामों का बखान करते हुए लिखा कि उसने जीते-जी पूरे तंत्र को हिला दिया था। प्रेस रिलीज में दावा किया गया कि पूरे सिस्टम का मालिक होने के बावजूद विरोधियों को अमन साहू को खत्म करने के लिए साजिश रचनी पड़ी। क्या कुछ लिखा है वायरल पोस्ट में, पढ़ें हू-ब-हू…
Also Read : अमन साहू गैंग के आजाद सरकार का दावा : बॉस का फेक एनकाउंटर जैसा है भुरकुंडा गोलीकांड का फर्जी खुलासा

Also Read : CM नीतीश कुमार 4 अक्टूबर को जमालपुर में, 2000 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
Also Read : बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर, 4 अक्टूबर को निर्वाचन आयोग का दो दिवसीय दौरा
Also Read : नवरात्रि पर दुग्ध उत्पादकों को सरकार की सौगात, 16 करोड़ की प्रोत्साहन राशि जारी