कुख्यात अपराधी ढिल्लन सिंह गिरफ्तार, पुलिस ने देवघर से दबोचा

देवघर: कुख्यात अपराधी ढिल्लन सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार को ढिल्लन सिंह को देवघर से गिरफ्तार किया है. ढिल्लन सिंह मूल रूप बिहार के लखीसराय जिला का रहने वाला है, लेकिन वह वर्तमान में देवघर में रहकर अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहा था.

ढिल्लन सिंह बिहार और झारखंड के कई थानों में वांछित अपराधी रह चुका है. इसका कुंडा और अन्य इलाकों में इसका कहर कई वर्षों से था. जमीन की अवैध खरीद-बिक्री के अलावा इनके ऊपर कई अन्य संगीन मामले भी दर्ज हैं. लखीसराय में ढिल्लन सिंह के ऊपर दो हत्या के मामले चल रहे है.

ये भी पढ़ें: आम लोगों की संपत्ति जब्त करने का इरादा रखती है कांग्रेस: योगी आदित्यनाथ

ये भी पढ़ें: रांची-इस्लामपुर साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन, टाइम टेबल बदला

ये भी पढ़ें: गोविंदपुर पुलिस की कार्रवाई, अवैध कोयला लदा वाहन जब्त, तीन पर FIR दर्ज

ये भी पढ़ें: कांग्रेस के शहजादे मुझे गाली दें रहे, लोगों को इस पर गुस्सा नहीं होना चाहिए: पीएम मोदी

ये भी पढ़ें: पटना जंक्शन के पास होटल में लगी आग, फंसे लोगों को किया जा रहा रेस्क्यू

A budding journalist presently employed with JOHAR LIVE as Content Writer. Strong inclination towards hardcore news from Regional, Political to National.
Exit mobile version