बिहार : भूमि संबंधी समस्याओं के समाधान से समाज में स्थापित होगी और शांति : नीतीश

Joharlive Desk

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में 60 प्रतिशत से अधिक अपराध का कारण भूमि विवाद को बताया और कहा कि जमीन संबंधी समस्या के समाधान से समाज में और शांति स्थापित होगी।

श्री कुमार ने मंगलवार को यहां एक, अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की समीक्षा बैठक में कहा कि वर्ष 2005 में शुरू किए गए ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री’ कार्यक्रम के दौरान अधिकांश समस्याएं जमीन से जुड़ी पाई गई। समग्र आकलन एवं अध्ययन के बाद नया कानून बनाया गया। उन्होंने कहा कि राज्य में 60 प्रतिशत से अधिक अपराध भूमि विवाद के कारण होता है। जमीन संबंधी विवाद का समाधान होने से समाज में और शांति स्थापित होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में विकास के कई काम किए गए हैं। इससे जमीन की कीमत भी बढ़ी है। कुछ लोग जमीन की धांधली के काम में भी लिप्त हैं। सरकार का उद्देश्य जमीन से संबंधित आपसी विवाद को समाप्त करना है इसलिए ऐसा उपाय किया जाय कि कोई भूमि के स्वामित्व में गड़बड़ी न कर सके। समाज में शांति रहने से विकास का वास्तविक लाभ लोगों को मिल पाएगा।

Exit mobile version