नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना, काम का श्रेय लेने का लगाया आरोप

किशनगंज: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव पर कटाक्ष किया और कहा कि तेजस्वी राज्य में उनकी सरकार द्वारा किए गए काम का श्रेय लेते रहे हैं. एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जब वह राजद के साथ गठबंधन में थे, तो उन्होंने ही कहा था कि 10 लाख नौकरियां देंगे, न कि तेजस्वी जो अन्यथा दावा कर रहे हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि तेजस्वी ने कहां किसी को नौकरी दी? पहले किसे नौकरी मिलती थी? क्या पहले किसी के घर में नल से पानी उपलब्ध था? हमने शौचालय की व्यवस्था की है.

इसके अलावा, बिहार के सीएम ने कहा कि 2005 से 2020 तक उनकी सरकार ने आठ लाख सरकारी नौकरियां प्रदान की हैं. उन्होंने कहा कि एक लाख और नौकरियाँ आने वाली हैं. अगले साल तक हम लगभग 10 लाख नौकरियाँ देंगे. जब हम सत्ता में आए, तो हमने देखा कि अन्य राज्यों में अधिक स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) थे और बिहार में कम. मैंने विश्व बैंक से ऋण लेकर स्वयं सहायता समूह की शुरुआत की. हमने तय किया था कि इसकी संख्या 10 लाख से अधिक होगी. दिल्ली से लोग इसे देखने आए और हमने SHG का नाम ‘जीविका दीदी’ रखा और जब दिल्ली के लोगों ने इसे देखा, तो उन्होंने इसे ‘आजीविका’ नाम दिया.

ये भी पढ़ें: लालू-राबड़ी सरकार में बिहार ‘जंगल राज’ में बदल गया था: अमित शाह

A budding journalist presently employed with JOHAR LIVE as Content Writer. Strong inclination towards hardcore news from Regional, Political to National.
Exit mobile version