Patna : बिहार के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार आज 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लें रहे है। यह शपथ ग्रहण समारोह राजधानी पटना के गांधी मैदान में आयोजित किया गया, जो अत्यंत भव्य और दर्शनीय रहा।
इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और कई अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता उपस्थित थे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी समारोह में मौजूद रहे और उन्होंने मुख्यमंत्री को बधाई दी।
नीतीश कुमार के 10वीं बार मुख्यमंत्री बनने से राज्य की राजनीति में एक नया अध्याय शुरू हुआ है। शपथ ग्रहण समारोह में राज्य और केंद्रीय नेतृत्व के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रीय नेता भी शामिल हुए।

Also Read : नीतीश कुमार ले रहे मुख्यमंत्री पद की शपथ… देखें LIVE

