Ranchi : राजधानी में दस से ज्यादा दुर्गा पूजा पंडालों के पट खोल दिए गए हैं। शनिवार को और भी कई पंडालों के पट खुलेंगे। इस दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने की उम्मीद है। आसपास के ग्रामीण इलाकों से भी लोग माता के दर्शन करने आएंगे।
शहर में आने वाले श्रद्धालुओं को लौटने में कोई परेशानी न हो, इसलिए नगर निगम ने रात्रि बस सेवा चलाने का फैसला लिया है। प्रशासन के सुशांत गौरव के निर्देश पर 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक छह अलग-अलग रूट पर दो-दो बसें रात 12 बजे तक या जब तक यात्री मिलेंगे, तब तक चलेंगी। बस में महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को प्राथमिकता मिलेगी। यात्रियों को बस का किराया देना होगा। पहले नि:शुल्क बस सेवा मिलती थी, लेकिन इस बार किराया लिया जाएगा।
रात्रि बस सेवा के ये रूट हैं
- ओरमांझी चौक से ट्रेकर स्टैंड
- बरियातू कांके चौक से जाकिर हुसैन पार्क
- कांके रोड तुपुदाना चौक से होटल रेडिसन ब्लू चौक
- बिरसा चौक, हिनू धुर्वा गोलचक्कर से होटल रेडिसन ब्लू चौक
- बिरसा चौक, हिनू धुर्वा गोलचक्कर से कांटाटोली चौक
- हरमू रामपुर से कांटाटोली चौक
इसके साथ ही, 28 सितंबर से 3 अक्टूबर तक सुबह 8 बजे से अगले दिन सुबह 4 बजे तक शहर में बड़े वाहनों की एंट्री बंद रहेगी। बड़े वाहनों के प्रवेश को रोकने के लिए कई जगह ड्रॉप गेट लगाए गए हैं।

शहर के मुख्य मार्गों पर भी शाम 4 बजे से सुबह 4 बजे तक निजी वाहन, ऑटो, ई-रिक्शा और छोटे मालवाहक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।
पार्किंग व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है। स्टेशन रोड के पूजा पंडाल के पास अब वाहन पार्क नहीं कर सकेंगे। श्रद्धालु अपनी गाड़ियां अब संत पॉल्स स्कूल मैदान में ही पार्क कर सकते हैं। इस व्यवस्था से दुर्गा पूजा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित की जाएगी।
Also Read : 10 हजार रुपये नहीं मिले? इस दिन आएगा पैसा महिलाओं के खाते में