एनआईए की टीम इनामी नक्सली बोयदा पाहन से पूछताछ के बाद नामकुम में कर रही छापेमारी

Joharlive Team

रांची। राजधानी पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर चुके इनामी नक्सली बोयदा पाहन को एनआईए की टीम ने रिमांड पर लिया है। एनआईए की टीम को पूछताछ में बोयदा ने कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है। पूछताछ के बाद आज एनआईए की टीम नामकुम के विभिन्न इलाके में बोयदा पाहन को लेकर छापेमारी कर रही है।

जानकारी के अनुसार एनआईए की टीम बुधवार को नामकुम थाना क्षेत्र के गरुड़पीढ़ी,हेसोपीढ़ी, बारेगांडा,जोगी टोली नीम टोली, कूदागाढ़ा, फतेहपुर, लाली पंचायत में छापेमारी की है। एनआईए की टीम ने बोयदा पाहन को छह दिनों के लिए रिमांड पर लिया है।

एनआईए की टीम ने बोयदा के अलावा जीतराय मुंडा और सोमा सरदार को भी रिमांड पर लिया है। तीनों माओवादियों को छह दिनों के लिए रिमांड पर लिया गया है। रिमांड पर लिए गए तीनों नक्सली से रांची और रायपुर की टीम पूछताछ कर रही हैं ।

Exit mobile version