अवैध खनन मामले में आरोपी पंकज मिश्रा की जमानत याचिका पर अगली सुनवाई 8 फरवरी को  

रांची : अवैध खनन से प्राप्त एक हजार करोड़ रुपए के मनी लाउंड्रिंग करने के आरोपी व मुख्यमंत्री के बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की जमानत याचिका पर शुक्रवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. जस्टिस गौतम कुमार चौधरी ने साहिबगंज जिले से जुड़े अवैध खनन मामले का सुनवाई के दौरान ईडी से जवाब मांगा. हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख आठ फरवरी निर्धारित की है.

बता दें कि पंकज मिश्रा की जमानत अर्जी इससे पूर्व निचली अदालत, हाईकोर्ट के साथ सुप्रीम कोर्ट से खारिज हो चुकी है. निचली अदालत ने दूसरी बार जमानत देने से इनकार किया है. इसके बाद वह हाईकोर्ट में जमानत की गुहार लगाई है. पंकज मिश्रा को ईडी ने उक्त आरोप में 19 जुलाई 2022 को गिरफ्तार किया था.

 

Exit mobile version