Ranchi : बक्सर-टाटा एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की खबर पूरी तरह भ्रामक साबित हुई है। सोशल मीडिया और कुछ समाचार माध्यमों पर इस ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैलाई गई थी। इस संबंध में रेलवे ने स्पष्ट किया है कि ट्रेन में आग लगने जैसी कोई घटना नहीं हुई है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ट्रेन आज दोपहर 12:10 बजे से 12:44 बजे तक जामताड़ा स्टेशन पर खड़ी रही। इसका कारण था ब्रेक बाइंडिंग यानी ट्रेन के ब्रेक सिस्टम में आई एक तकनीकी समस्या। यह केवल एक सामान्य यांत्रिक दिक्कत थी, जिसे मौके पर मौजूद अनुरक्षण (मेंटेनेंस) कर्मचारियों ने तुरंत दुरुस्त कर दिया।
आग लगने की खबर पूरी तरह गलत
रेलवे ने साफ कहा है कि ट्रेन में आग लगने की खबर सिर्फ अफवाह है। न तो किसी बोगी में आग लगी और न ही किसी यात्री को कोई नुकसान पहुंचा। सभी यात्री सुरक्षित हैं और ट्रेन की आवाजाही भी अब सामान्य हो चुकी है।
रेलवे ने की अपील
रेलवे प्रशासन ने लोगों और मीडिया संस्थानों से अपील की है कि किसी भी तरह की अपुष्ट खबर या अफवाह पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा कि ऐसी भ्रामक जानकारी से यात्रियों और उनके परिजनों में अनावश्यक दहशत फैलती है।

यात्रियों में राहत
इस स्पष्टीकरण के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। कई यात्रियों का कहना था कि सोशल मीडिया पर आग लगने की खबर पढ़कर उनके परिवार वाले परेशान हो गए थे। लेकिन रेलवे की ओर से आई आधिकारिक जानकारी ने स्थिति स्पष्ट कर दी।
Also Read : पाकिस्तानी वायु सेना ने अपने ही लोगों पर बरसाए बम, 30 नागरिकों की मौ’त