Ranchi : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस तरलोक सिंह चौहान को झारखंड हाईकोर्ट का नया चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है। वे 23 जुलाई 2025 को सुबह 10 बजे राजभवन, रांची में अपने पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन के लिए झारखंड हाईकोर्ट की ओर से राजभवन को पत्र भेजा गया था। इसके बाद समारोह की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जस्टिस तरलोक सिंह चौहान की नियुक्ति मुख्य न्यायाधीश एमएस रामचंद्र राव के त्रिपुरा हाईकोर्ट तबादले के बाद की गई है।
शिक्षा और न्यायिक करियर
जस्टिस चौहान ने अपनी स्कूली पढ़ाई शिमला से की और पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ से कानून की डिग्री हासिल की। उन्होंने 1989 में हिमाचल प्रदेश बार काउंसिल में अधिवक्ता के रूप में पंजीकरण कराया। वर्ष 2014 में उन्हें हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। उसी साल वे स्थायी न्यायाधीश भी बने। अब उन्हें झारखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।
Also Read : गोपनीय दस्तावेज लीक मामले में सरयू राय पर आरोप गठित, 12 अगस्त से शुरू होगी गवाही
Also Read : सुरक्षा बलों के अद्वितीय योगदान को राष्ट्र कभी भुला नहीं सकता : राज्यपाल
Also Read : घरों में घुसकर बेखौफ चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पांच चढ़े पुलिस के हत्थे
Also Read : अदाणी फॉउंडेशन के धान-बीज और खाद वितरण से 120 किसानों को मिली सहायता
Also Read : रांची में तीन दिवसीय क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट-2025 का शुभारंभ, अनुसंधान और तकनीकी दक्षता पर दिया गया जोर
Also Read : जमीन विवाद में छोटे भाई ने की बड़े भाई की पत्थर से कूचकर ह’त्या…