जयंती पर याद किए गए नेताजी सुभाष चंद्र बोस, दी गई पुष्पांजलि

गुमला : देश के महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 128वीं जयंती पर झारखण्ड शिक्षा परियोजना गुमला के द्वारा जिला प्रशासन के समन्वय में परमवीर अल्बर्ट एक्का मुख्य स्टेडियम में स्कूली बच्चों के साथ पराक्रम दिवस का आयोजन कर नेताजी को स्मरण किया गया. नेता जी के वेशभूषा में सजे एक छात्र की अगुआई में इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी दीप प्रज्वलित करते हुए नेताजी के कटआउट पर माल्यार्पण किया गया. इस अवसर पर नजारत उपसमाहर्ता सिद्धार्थ शंकर चौधरी, जिला शिक्षा अधीक्षक मो वसीम अहमद, जिला कल्याण पदाधिकारी आलोक रंजन, उपसमाहर्ता आशीष कुमार, सार्जेंट मेजर अभिमन्यु, बीपीओ पुष्पा टोप्पो शिक्षिका रोहिणी सहित उपस्थित अनेक शिक्षकों ने नेताजी को श्रद्धासुमन अर्पित किया.

इस अवसर पर स्कूली बच्चों के साथ “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा, दिल्ली चलो, इंकलाब जिंदाबाद, जय हिंद, नेताजी सुभाषचंद्र बोस अमर रहे” आदि नारों से पूरा स्टेडियम गुंजयमान रहा. सभी के द्वारा उनके प्रेरणादायक विचारों को स्मरण किया गया. नेताजी के वेश में सजे सरस्वती विद्या मंदिर गुमला के छात्र द्वारा नारे लगवाए गए जो सभी के आकर्षण का केंद्र रहा.

मौके पर उपायुक्त द्वारा नेताजी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि नेताजी भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के अग्रणी तथा सबसे बड़े नेता थे तथा द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान, अंग्रेज़ों के खिलाफ लड़ने के लिए, उन्होंने जापान के सहयोग से आज़ाद हिन्द फ़ौज का गठन किया था. नेता जी द्वारा दिया “जय हिन्द” का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा है. उन्होंने सभी बच्चो का उत्साह वर्धन करते हुए नेताजी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए देशप्रेम की सीख दी. आज के दिन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक वसीम अहमद द्वारा बताया गया कि सुभाष चन्द्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को उड़ीसा के कटक में हुआ था तथा वे बचपन से ही पढ़ाई में बहुत तेज थे. झारखण्ड शिक्षा परियोजना गुमला के सहायक नोडल पदाधिकारी  दिलदार सिंह के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया.

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गुमला की छात्राओं के द्वारा आकर्षण बैंड की धुन ने सभी का मन मोह लिया और बैंड की धुन पर विद्यार्थियों द्वारा मार्च पास्ट किया गया. स्टेडियम परिसर से निकलकर जशपुर रोड से निकलकर पटेल चौक होकर लोहरदगा रोड, सिसई रोड, थाना रोड हाई स्कूल रोड सहित सभी मुख्य मार्गों पर छात्र-छात्राओं द्वारा रैली का आयोजन किया गया और छात्र छात्राओं द्वारा देशप्रेम के नारे लगाए गए. रैली में शहरी क्षेत्र के उर्सुलाइन कॉन्वेंट, सन्त पैट्रिक, सन्त इग्नेशियस, उर्दू मध्य विद्यालय, रा. मध्य विद्यालय, एस-एस प्लस टू विद्यालय, लुथेरान मध्य एवं उच्च विद्यालय, एस एस बालिका विद्यालय, राजेन्द्र अभ्यास विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय कस्तूरबा विद्यालय एवं जिला स्कूल के छात्र छात्राओं की सहभागिता थी तथा स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा रैली में समन्वय किया गया.

इस अवसर पर स्वप्न कुमार राय द्वारा मंच का संचालन किया गया तथा झारखण्ड शिक्षा परियोजना गुमला के दिलदार सिंह के नेतृत्व में सदर के बीपीओ ओमप्रकाश दास सहित बीपीओ नीरज कुमार, लाल चन्द्रशेखर नाथ शाहदेव, पुष्पा टोप्पो, अभिजीत, सूरज लकड़ा, आदि ने पूरे कार्यक्रम संचालन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

इसे भी पढ़ें: सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर निकाली रैली, स्कूली बच्चे हुए शामिल

Exit mobile version